बाराबंकी: लखनऊ जिले के उमराव मॉल रिलायंस डिजिटल में विगत कई वर्षों की भाँति आज पुनः वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसके आयोजक टीम लीडर रवि सिंह व वाणी सरदारना जी (सी०आर०एम०) थी।
यहां बताया गया कि इस कार्यक्रम में पूरे एक वर्ष के दौरान जितने कस्टमर आते है उनमें से चयन करके एक प्रीमियम कस्टमर की नियुक्ति की जाती है। इस कार्यक्रम के प्रीमियम कस्टमर रहे बाराबंकी जनपद के थाना असन्द्रा अंतर्गत ग्राम हकामी के कुँवर अमित सिंह रहे।
जिसके दौरान कार्यक्रम को बहुत ही भव्य तरीके से मनाया गया,इसके दौरान समस्त स्टाफ के मौजूदगी में केक कटवा कर मनाया गया वार्षिक कार्यक्रम।
जिसमे उमराव मॉल के अंर्तगत रिलायंस डिजिटल के टीम लीडर रवि सिंह जी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर कुँवर अमित सिंह का किया भव्य स्वागत।
इस कार्यक्रम के दौरान बाराबंकी से आये सिद्धार्थ सिंह विधायक जी,संजय तिवारी व अनमोल गुप्ता जी विशिष्ट अतिथि रहे।
इस कार्यक्रम के संयोजक आकाश, दिव्यत पाण्डेय, विशाल कश्यप, अमरदीप आदि लोग रहे। सवांददाता: अंकित यादव
अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक
-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं
कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.
-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.
-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.
अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g
आदर्श कुमार
संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ