बाराबंकी: लाचार वृद्ध मां ने अपने बेटे के कारनामे से तंग आकर अपनी चल अचल संपत्ति से बेदखल करने का डीएम साहब को दिया प्रार्थना पत्र

बाराबंकी:तहसील रामसनेहीघाट क्षेत्र के आलियाबाद पूरे कामगार ग्राम पंचायत का एक मामला प्रकाश में आया है एक असहाय विधवा प्रेमा देवी ने अपने छोटे बेटे श्याम जी के कारनामे से तंग आकर अपनी चल अचल संपत्ति से बेदखल करने हेतु जिला अधिकारी बाराबंकी को ज्ञापन दिया है इतना ही नहीं विधवा प्रेमा देवी अपने बेटे श्याम जी के कारनामों को उजागर करते हुए बताया अपने विवाहिता पत्नी पूजा देवी को त्याग कर महिला ग्राम पंचायत मंझेला से लक्ष्मी नाम की लड़की को लेकर फरार हो गया है इसके कारनामों से तंग आकर मैं अपने बेटे राम जी के यहां अपना पेट पालती हूं छोटा बेटा श्याम जी आए दिन शराब पीकर कुछ अपराधिक किस्म के लोगों के साथ आकर भद्दी भद्दी गालियां देता हुए मारते पीटते हैं एवं जान से मारने की धमकी देते हैं मामला इतना ही नहीं जब शराब पीकर श्याम जी घर आता है तो विधवा मां प प्रेमा देवी को पीटते हुए जो भी रिश्ता 2 बिस्वा भूमि है उसको बेचने का नाजायज दबाव बनाता है शराब पीना जुआ खेलना छोटे बेटे श्याम जी का धंधा है आखिर एक मां के सब्र का बांध टूट गया है कब तक ऐसा जुर्म महिला साहती रहेगी कई बार चौकी पर भी प्रार्थना पत्र दिया और चौकी इंचार्ज के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई.

संवाददाता :अंकित यादव