बाराबंकी : पुलिस उपाधीक्षक गोपनीय के पद पर प्रोन्नति होने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा शुभकामनाएं दी गयीं

उ0प्र0 शासन के आदेश दिनांकित 31.05.2021 एवं तत्ससम्बन्धित अपर पुलिस महानिदेशक , प्रशासन उ0प्र0 के आदेश से श्री नागेन्द्र कुमार गुप्ता ,गोपनीय सहायक कार्यालय पुलिस अधीक्षक, जनपद बाराबंकी को पुलिस उपाधीक्षक गोपनीय के पद पर वेतनमान रु0 15600-39100 /- ग्रेड पे रु0 5400, पुनरीक्षित वेतन मान मैट्रिक्स पे-लेवल-10 रु0 56100-177500 में प्रोन्नति प्रदान की गयी ।
उक्त क्रम में दिनांक 01.06.2021 को श्री यमुना प्रसाद पुलिस अधीक्षक , बाराबंकी द्वारा श्री नागेन्द्र कुमार गुप्ता की वर्दी में स्टार लगाकर पुलिस उपाधीक्षक गोपनीय के पद का प्रभार सुपुर्द किया गया ।
श्री गुप्ता पुलिस विभाग में वर्ष 1987 में भर्ती हुए । इन्हें राजकीय सेवा के दौरान सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह , उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह एवं सराहनीय सेवा हेतु राष्ट्रपति का पुलिस पदक प्रदान किया जा चुका है । श्री गुप्ता ला ग्रेजुएट हैं तथा इनके द्वारा पुलिस विभाग की विभिन्न शाखाओं में नियुक्त रहकर अपना सराहनीय योगदान प्रदान किया गया है।