बाराबंकी: लॉकडाउन में कन्या की शादी में सहारा बनी सोसाइटी!

कोटवा सड़क क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम शुक्लन पुरवा पोस्ट हथौंधा जनपद बाराबंकी की बेटी बिमला कश्यप पुत्री स्वर्गीय परशुराम कश्यप की शादी 3 जून 2021 दिन बृहस्पतिवार को होनी थी पिता ने बेटी की शादी पिछले लाकडाउन में तय की थी किंतु कुछ दिन बाद बीमारी के कारण पिता की मृत्यु हो गई लॉकडाउन के चलते परिवार की स्थिति अति दयनीय हो गई परिवार में माता पराना उर्फ प्रेमा ही मुखिया के रूप में हैं जो कि मजदूरी कर परिवार चला रही है एल यू सी सी कार्यकर्ता मान सिंह के द्वारा 1 दिन पहले एल यू सी सी मंडल प्रभारी संतोष कुमार मिश्र से बात की 2 मई को संतोष मिश्र ने समर्पण उत्थान सोसाइटी को अवगत कराया फोन से परामर्श के बाद 3 मई 2021 को समर्पण उत्थान सोसाइटी एवं एल यू सी सी के द्वारा संदूक बर्तन साड़ी कुर्सी मेज किचन सेट मिष्ठान मास्क साबुन एवं सैनिटाइजर के साथ 5100/ रुपए नगद पुत्री की माताजी को प्रदान करके संस्था के सभी लोगों द्वारा कन्या को आशीर्वाद प्रदान किया गया इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष रमेश कुमार यादव कोषाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा महामंत्री राम सिंह सदस्य अशोक कुमार गौड़ एल यू सी सी के मंडल प्रभारी संतोष कुमार मिश्रा मनोज मौर्य रामू भारती सचिन कुमार मिश्रा मानसिंह डॉक्टर नयन दीक्षित मोहम्मद नसीम सूर्य लाल वर्मा शिवम पाठक मोहित शर्मा प्रमोद कुमार आदि लोग मौजूद रहे .

संवाददाता अंकित यादव