बाराबंकी: समाजवादी महिला घेरा चौपाल में दिखा जोश

बाराबंकी: शनिवार को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर विकास खंड दरियाबाद की ग्रामसभा गंगाराम पुरवा में समाजवादी महिला चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर अन्नू देवी यादव पूर्व प्रधान ने अपने संबोधन में केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार के कार्यकाल में महिलाओं के प्रति गंभीर जघन्य अपराधों का बोलबाला रहा है महिलाओं को उनके अधिकार दिलाने में बीजेपी सरकार पूरी तरीके से विफल रही है। महिलाओं पर अपराध थमने का नाम ले रहा है महिलाएं निराश होकर आत्महत्या करने पर मजबूर है एक तरह से बीजेपी सरकार के जंगल राज मे महिला होना ही सबसे बड़ा अपराध हो गया है।सौरभ यादव ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं को सम्मान देने का काम सपा सरकार ने किया है महिलाओं को राजनीति में सम्मानजनक भागीदारी देने का काम पूर्व की सपा सरकार में किया गया था। पूर्व की सपा सरकार के कार्यकाल में महिलाओं की सुरक्षा के लिए 1090 महिला हेल्पलाइन, माताओं बहनों के लिए 102 एंबुलेंस,कन्या विद्याधन,जैसी अनेकों योजनाओं को पूरे प्रदेश में लागू किया गया था जिसे वर्तमान सरकार ने बंद कर महिलाओं को छलने का काम किया है अभिषेक यादव मोहित ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मंचो से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे नारे को बढ़ावा देते है जिसकी वास्तविकता प्रदेश में सत्ता संरक्षित अपराधियो से बेटियो को बचाने की है।लवकुश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने धारा 370 समाप्त कर देश के स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर को भी पूंजीपति मित्रो के हाथो बेचने का काम किया है जिससे यही पूंजीपति मित्र कश्मीर में होने वाली फसलों को अपने अधीन कर सके।जिस प्रकार सरकार ने कोरोना काल की आड में कृषि बिल जैसे काले कानून को लागू कर देश के अन्नदाता किसानों को पूंजीपति मित्रो का गुलाम बनाने का काम किया है।शुभम यादव ने कहा कि सरकार महिलाओं के हित में कोई भी योजना जमीन पर लाने में पूरी तरह से असफल रही है सपा सरकार में बने महिला अस्पताल के 73 बेडो की संख्या बढ़ाकर 200 बेड करने को लेकर सदन में कई बार आवाज उठाने पर भी तानाशाही सरकार के कान पर जू तक नहीं रेंग रहा।महिला चौपाल कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान अन्नू देवी ने महिला सभा ने की। इस अवसर पर मुख्य रूप से वीना देवी , शिव देवी ,ज्ञानवती ,बिंदू , राज कुमारी , रे नू , विनीता ,लक्ष्मी , हीरा देवी , विजयलक्ष्मी , आरती , किरन, सुनीता , केतकी , मंजू देवी , सीमा , अभिषेक यादव ,अतुल शुभम यादव , विवेक , वीरेन्द्र ,राम सजीवन यादव , तेजप्रताप यादव , इंद्रजीत यादव अरविंद यादव , राम भवन जय राम ,इबरार , दीपक ,रामू यादव ,अजय , गोलू यादव ,सर्वेश यादव सहित समस्त सम्मानित माताये , बहने उपस्थित रही।

संवाददाता: अंकित यादव