बाराबंकी:ब्लॉक प्रमुख पद के संभावित उम्मीदवार होंगे-रूपेश प्रताप सिंह लकी

बाराबंकी। विकास खंड बनीकोडर के ग्राम पंचायत तिवारी पुर वार्ड संख्या आठ तिवारीपुर से क्षेत्र पंचायत सदस्य बीडीसी में युवा मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री रुपेश प्रताप सिंह उर्फ लकी की माता श्रीमती मधुपा सिंह ने 424 वोटों से जीत प्राप्त की इस बहुचर्चित वार्ड में मंडल महामंत्री देवीगंज पंकज तिवारी की पत्नी पूर्व बीडीसी तथा इंटर कॉलेज के प्रबंधक कृपाशंकर सिंह की पत्नी व मोनू तिवारी और रामकरन यादव मैदान में थे।
मधुपा सिंह को कुल प्राप्त मत 670 तथा सरोज तिवारी को 246 मत प्राप्त हुए इस प्रकार मधुपा सिंह को 424 वोटों से विजय प्राप्त हुई बताते चलें कि यह मधुपा सिंह माता रुपेश प्रताप सिंह लकी ब्लॉक बनीकोडर मे प्रमुख पद के संभावित उम्मीदवार बताए जा रहे हैं विकास खंड में नवसृजित नगर पालिका रामसनेहीघाट कायम होने से 5 पंचायतें मालिनपुर बनीकोडर धरौली चंदौली व जेठबनी शामिल हुई तत्पश्चात 92 ग्राम पंचायतों में कुल 87 पंचायतें सभी पंचायतों में जिला पंचायत क्षेत्र पंचायत ग्राम प्रधान व सदस्यों का चुनाव संपन्न हो चुका है।

संवाददाता अंकित यादव