बाराबंकी: पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित 03 वांछित अपराधियों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा जनपद में वांछित अभियुक्तों एवं इनामिया अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु समस्त थाना प्रभारियों को विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी के निर्देशन में समस्त क्षेत्राधिकारीगण के पर्यवेक्षण व थाना प्रभारियों के नेतृत्व में अभिसूचना एकत्रित कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक असन्द्रा श्री शिवाकान्त त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक- 02.06.2021 को अभिसूचना विकसित करते हुए थाना असन्द्रा पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 181/21 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1. राकेश पुत्र मुरई निवासी ग्राम सलेमपुर थाना असंद्रा जनपद बाराबंकी 2. विजय पुत्र रामनेवाज 3. अवधेश पुत्र रामनेवाज निवासीगण मोहम्मदपुर उपाध्याय थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी को ग्राम पठकनपुरवा तिराहा से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिसके विरुद्ध जनपद बाराबंकी में कई आपराधिक मामलें पंजीकृत हैं।

संवाददाता अंकित यादव