बाराबंकी : जहांगीराबाद के रामपुर धाम प्रांगण में पौधरोपण कर बुधवार को जनकल्याण किसान एसोसिएशन के निगरी पंचायत महासचिव उत्तम सिंह का जन्मदिन मनाया गया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण का सभी ने संकल्प लिया।
संवाददाता अंकित यादव
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनकल्याण किसान एसोसिएशन के प्रदेश सलाहकार रामप्रवेश यादव ने कहा कि दूषित हो रहे पर्यावरण को हमें बचाना होगा। साथ ही जल संरक्षण पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। हम सब मिलकर संकल्प लें कि पौध रोपण के साथ ही उनका संरक्षण करेंगे, पीने युक्त जल की बर्बादी नही होने देंगे। जल संरक्षण करेंगे और इसके बारे में लोगों को जागरूक भी करेंगे। जन्मदिन, मुंडन संस्कार आदि शुभ अवसरों पर पौधे लगाकर अपने पर्यावरण को स्वच्छ बनायेगें। जिससे हमारा पर्यावरण शुद्ध रहे व हम अच्छे से जीवन यापन कर पाए और आने वाली पीढ़ी हमारे द्वारा लगाए गए पेड़ों से लाभ पा सके। हम सबको समाज की बुराइयों को जड़ से मिटाकर एक शिक्षित व स्वच्छ भारत बनाना होगा। उन्होंने बुराइयों को त्याग कर अच्छाई के मार्ग पर अग्रसर होने के लिए भी प्रेरित किया। इस बीच जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव,मसौली ब्लॉक उपाध्यक्ष राज बहादुर यादव, जहांगीराबाद ग्राम पंचायत अध्यक्ष मुकेश कश्यप और रामपुर धाम के संरक्षक महंत फूल सिंह दास जी, सत्यव्रत रावत, अभिषेक यादव, निखिल शर्मा ,दादा श्याम लाल, आदि लोग मौजूद रहे।