बाराबंकी : समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष हाफ़िज़ अयाज़ अहमद की अध्यक्षता में मासिक बैठक का आयोजन

बाराबंकी: समाजवादी पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह वर्मा के कुशल संचालन में मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप जी ने कहा कि संघर्ष की कोख से पैदा हुई समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता ही पार्टी की जान है।हमारे नेता संरक्षक आदरणीय मुलायम सिंह यादव जी ने अपने खून से पार्टी को सींच कर और संघर्ष की बदौलत आज यहां तक पहुंची है।सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने उस विरासत को आगे बढ़ाते हुए रात दिन पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं।इसमें हम सब की भी जिममेदारी बनती है कि अपने नेता को कामयाबी के शिखर पर ले जाने के लिए जी तोड़ मेहनत की जरूरत है।सभी नेताओ और कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करें तभी 2022 में सरकार बनने का सपना साकार होगा।किसान आंदोलन पर बोलते हुए कहा कि दिल्ली बार्डर पर दो माह से अधिक दिनों से देश का अन्नदाता किसान धरने पर बैठा है,सैकड़ों किसानों की जान चली गई है,परन्तु उसी अन्नदाता किसान को बीजेपी की सरकार आतंकवादी बता रही धरने में नौजवान,बुजुर्ग,महिलाएं,बच्चे,सभी शामिल हैं लेकिन सरकार को यह सब देशद्रोही नजर आ रहे हैं।पूंजीपतियों की कठपुतली बनी सरकार को कुछ नजर नहीं आता है।हम समाजवादी लोग किसानों के साथ है जब तक किसान विरोधी बिल वापस नहीं हो जाता समाजवादी पार्टी चेन से नहीं बैठेगी।
इस बैठक में मुख्य रूप से मौजूद लोगों में सपा एमएलसी राजेश यादव राजू,पूर्व विधायक राम गोपाल रावत,रामनाथ मौर्य, नसीम कीर्ति,राम चन्द्र मिश्र,यशवन्त यादव,हशमत अली गुड्डू,हुमायूं नईम खां,वीरेंद्र प्रधान,साफे जुबैरी, नाजिमा बानो,पूजा ठाकुर आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।

सवांददाता: अंकित यादव