बाराबंकी:कोरोना जंग में हारे साथियों को एन0एच0एम0 संविदाकर्मियों ने 2 मिनट का मौन रख दी विनम्र श्रद्धान्जली

बाराबंकी: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर मयंक प्रताप सिंह व महामंत्री डा0 तव्वाब के आहवाहन पर जनपद बाराबंकी के सभी एन0एच0एम0 संविदा कर्मी दो जून को अपने कार्यस्थल पर दो मिनट का मौन रख कोविड से मृत अपने साथी संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की आत्मा की शांति हेतु शोक व्यक्त कर श्रद्धान्जली दिए। शोक संवेदना व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एन0एच0एम0) संविदा कर्मचारी संघ जनपद इकाई बाराबंकी के जिलाध्यक्ष राम प्रताप सिंह ने बताया कि पूरे कोरोना काल मे जनपद के एन0एच0एम0 के अंतर्गत कार्यरत संविदा डाक्टर,पैरामेडिकल स्टाफ व बीपीएमयू जिस तरह से आपातकाल में न्यूनतम संसाधन में स्वास्थ्य विभाग का मोर्चा संभाला है,उसे सरकार नज़रअंदाज़ कर रही है कोविड ड्यूटी करते हुए हमारे बहुत सारे साथी काल के गाल में समा गए परंतु कोई लाभ इनके परिजनों को नहीं मिल सका। महामंत्री डा रईस खान ने कहा कि सरकार हम संविदाकर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है और एस्मा लगा कर हम संविदा कर्मियों की जाने से रोक रही है जिससे सभी कर्मचारी जायज मांग मांगने से रोक रही है जिससे सभी संविदा कर्मियों में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है। बाराबंकी के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जिला हॉस्पिटल तथा हर कर्मचारी अपने अपने कार्यस्थल पर श्रद्धांजलि दी इसी क्रम में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसनेहीघाट में भी श्रद्धांजलि दी गई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर संदीप तिवारी डॉक्टर रईस खान डॉक्टर नगमा मोहम्मद आरिज़ राजेश तिवारी ,बी पी सिंह,अजय शुक्ला, मंजू मौर्य ,शालिनी चौधरी, अनूप जायसवाल, मोहम्मद सलमान मलिक, मोहम्मद यूनुस खान ,गौरी शंकर त्रिपाठी ,मोहम्मद इसराइल ,नवीन जी मिश्रा ,आर.पी.पाल, राहुल प्रजापति ,महेश, सर्वेश,कामरेआलंम,,आदि लोग उपस्थित रहे।

संवाददाता: अंकित यादव