बाराबंकी: बुद्धा इंस्टीट्यूट ने किया कनिष्ट लिपिक का स्वागत

बाराबंकी: लगनिया लगईहौ राम मिली है जरूर । गाने की इस पंक्ति को शबरी ,मीराबाई ,ध्रुव व प्रह्लाद की भगवान के प्रति दृढ़ भक्ति का उदाहरण देकर आज भी हमें समझाया जाता है कि जिसके प्रति आपकी सच्ची लगन है वह सफलता आपको अवश्य मिलेगी।उक्त विचार बुद्धा इंस्टिट्यूट के प्रबंधक सर्वजीत श्रीवास्तव ने रविवार को कनिष्ट लिपिक के स्वागत कार्यक्रम में व्यक्त किये। उन्होंने कहा जनकल्याण किसान एसोसिएशन चेयरमैन के पुत्र अवधेश कुमार यादव ने हाई कोर्ट इलाहाबाद द्वारा कनिष्ठ लिपिक पद पर चयनित होकर अमेठी में कार्यरत हैं। इनकी सच्चाई, ईमानदारी, दृढ़ निश्चय, दृढ़ संकल्प से सभी छात्र छात्राओं को सीख लेनी चाहिए जिन्होंने 10 मई 2012 को मेरे इंस्टीट्यूट में 40 वें नंबर पर अपना प्रवेश लिया था। उसी समय अवधेश ने कहा था कि मुझे सरकारी नौकरी अवश्य लेना है। उपरोक्त गीत की पंक्ति को इन्होंने आज सिद्ध करके दिखा दिया कि यदि आपकी सच्ची लगन है तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी। इन्होंने सारी पढ़ाई व तैयारी विषम परिस्थितियों से लड़कर एक पुरानी साइकिल से से की।इनके पास एक पुराना कीपैड मोबाइल एलार्म के लिए तो रहता था परन्तु उसमें सिम कभी नही रहा।कार्यक्रम में प्रबंधक व सभी छात्र छात्राओं ने कनिष्ठ लिपिक का फूल मालाओं से स्वागत कर उनको लड्डू खिलाकर बधाइयां दी। अवधेश कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को कड़ी मेहनत से पढ़ाई करने की अपील की।इससे पूर्व देवा कोतवाली में अधिकतर स्टाफ को लड्डू खिला कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मोनी वर्मा, काजोल वर्मा,प्रतिभा वर्मा,सीमा,खुशबू वारसी, अनु प्रजापति, शोभित मिश्रा, मोहम्मद आमिर,ऋषभ जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

पत्रकार: अंकित यादव