बाराबंकी : सफाई कर्मचारियों हेतु कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया

जनपद बाराबंकी जिला कोऑपरेटिव बैंक के प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर सुनील रावत द्वारा नगर पालिका बाराबंकी के सफाई कर्मचारियों हेतु कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री अरविंद मौर्या जी एवं विशिष्ट अतिथि रूप में जिला कोऑपरेटिव बैंक के सभापति श्री गुरु शरण सिंह लोधी जी द्वारा प्रतिभाग किया गया अपने उद्बोधन भाषण में श्री अरविंद मौर्या जी ने उपस्थित सफाई कर्मचारियों के समूह को संबोधित करते हुए कहा कि आज वादा करें कि हम सभी लोग अपने-अपने बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देते हुए उन्हें प्रत्येक दशा में उनकी शिक्षा जारी रखेंगे इसी के साथ उन्होंने उपस्थित सफाई कर्मचारियों से शपथ दिलाई कि हम आधी रोटी खाएंगे बच्चों को अवश्य पढ़ाएंगे ,उपस्थित जन समुदाय ने करतल ध्वनि से समर्थन करते हुए माननीय श्री अरविंद मौर्या जी से वादा कि हम किसी भी हालत में अपने बच्चों की पढ़ाई नहीं छूटने देंगे तत्पश्चात उनके द्वारा उपस्थित सभी सफाई कर्मचारियों को कंबल वितरित किए गए।