बाराबंकी -दिनदहाड़े पेड़ों पर चल रहे आरे ,वन माफियाओं पर नहीं हो रही कोई कार्रवाई

बाराबंकी -टिकैतनगर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जिया का पुरवा मजरे शर्मा फुल में हरे भरे कीमती पेड़ों का कटान जारी है.यहां वन माफियाओं के हौसले बुलंद है लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती. ग्रामीण क्षेत्र में ही किसान अपना काम के लिए पेड़ काट लेता है स्थानीय पुलिस टिकैतनगर पहुंच कर मुकदमा पंजीकृत कर देती है. वन विभाग अधिकारी जुर्माना कर देते हैं . इस पर सवाल उठता है वन माफियाओं द्वारा हरे पेड़ों पर दिनदहाड़े आरे चलाए जाते हैं. काटकर अधिक दामों में बेचकर ठेकेदार अपनी जेब भर रहे हैं . इन वन माफियाओं द्वारा दिनों के दिन हरियाली नष्ट की जा रही है. लेकिन इस मामले में सभी चुप क्यों हैं ? कोतवाली टिकैत नगर क्षेत्र में जिया पुरवा गांव में पेड़ काटे गए .मौके पर ठेकेदारों से परमिशन देखने के लिए कहा गया उन्होंने बताया कोई परमिशन नहीं है .

सवांददाता: अंकित यादव