बाराबंकी: थाना फतेहपुर पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री यमुना प्रसाद द्वारा जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ0 अवधेश सिंह के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी फतेहपुर श्री योगेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक फतेहपुर के नेतृत्व में आज दिनांक 06.09.2021 को थाना फतेहपुर पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इन्टेलीजेन्स के आधार पर 02 शातिर मोबाइल चोर 1. विमलेश कुमार पुत्र लवकुश कुमार निवासी ग्राम दौलतपुर मजरे हजरतपुर थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी 2. सूरज कुमार पुत्र शम्भू महरा निवासी सरैंया थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी को सरैंया मोड़ ग्राम इज्जतपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 16 अदद मोबाइल फोन, एक अदद लैपटाप व घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल प्लसर को बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना फतेहपुर पर मु0अ0स0-364/2021 धारा 411/413 भादवि पंजीकृत किया गया ।

अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया कि हम लोग अपनी मोटर साइकिल प्लसर से बाराबंकी, सीतापुर, गोण्डा, बहराइच आदि जनपदों के ग्रामीण क्षेत्र में घूमते रहते है तथा घरों/दुकानों आदि स्थानों से मोबाइल फोन एवं लैपटॉप की चोरी कर लेते है। चोरी किये गये मोबाइल/लैपटॉप को एक जनपद से दूसरे जनपद या अन्य थानों के ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ते दामों पर बेच देते है। अभियुक्तगण द्वारा इस तरह से लगभग ढाई माह पूर्व थाना फतेहपुर के कादिराबाद में एक व्यक्ति का रियलमी कम्पनी का मोबाइल सोते हुए तथा ग्राम सवितापुर में घर के बरामदें में चार्जिंग में लगे वीवो मोबाइल फोन को चोरी कर लिया गया था। इस सम्बन्ध में थाना फतेहपुर पर मु0अ0सं0-362/21 व 363/21 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया ।

संवाददाता: अंकित यादव