अप्रैल में 15 दिन बैंकों में नहीं होगा काम , रहेंगे बंद ?

1 अप्रैल- इस दिन शुक्रवार है और बैंकों की सालाना क्लोजिंग है. लगभग सभी राज्यों के बैंक बंद रहेंगे.

2 अप्रैल- शनिवार. गुड़ी पड़वा, उगादी, नवरात्रि का पहला दिन, तेलुगू नववर्ष, सजिबू नोंगमपांबा पर्व के चलते इस दिन बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.

3 अप्रैल- रविवार को साप्ताहिक अवकाश के चलते बैंक बंद रहेंगे.

4 अप्रैल- सोमवार. सरहुल पर रांची में बैंक बंद रहेंगे.

5 अप्रैल- मंगलवार. बाबू जगजीवन राम जंयती पर हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे.

9 अप्रैल- शनिवार. महीने का दूसरा शनिवार है, बैंक बंद रहेंगे.

10 अप्रैल- रविवार को साप्ताहिक अवकाश.

14 अप्रैल- गुरुवार. डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती, महावीर जयंती, बैसाखी, तमिल नया साल, चैरोबा, बिहू, बोहार बिहू के दिन शिलांग और शिमला को छोड़कर सभी स्थानों पर बैंक बंद रहेंगे.

15 अप्रैल- शुक्रवार. गुड फ्राइडे, बंगाली नववर्ष, हिमाचल दिवस, विशू, बोहाग बिहू पर जयपुर, जम्मू और श्रीनगर को छोड़कर बाकी जगहों पर बैंक बंद रहेंगे.

17 अप्रैल- रविवार को साप्ताहिक अवकाश

21 अप्रैल- गुरुवार. गडिया पूजा के दिन अगरतला में बैंक बंद रहेंगे.

23 अप्रैल- शनिवार को महीने का चौथा शनिवार है. बैंक बंद रहेंगे.

24 अप्रैल- रविवार को साप्ताहिक अवकाश.

29 अप्रैल- शुक्रवार. शब ई कद्र, जुमात उल विदा के दिन जम्मू और श्रीनगर को छोड़ बाकी जगह बैंक बंद रहेंगे.

छुट्टियों की लिस्ट रिजर्व बैंक जारी करता है और इसमें राष्ट्रीय और क्षेत्रीय छुट्टियां अलग होती हैं. यानी किसी राज्य में बैंक बंद रहेंगे तो उसी दिन किसी दूसरे राज्य में कामकाज जारी रह सकता है. यह फैसला राज्यों के आधार पर लिया जाता है. अप्रैल महीने में दो लंबा वीकेंड भी है जो कि एक अप्रैल शुक्रवार से 3 अप्रैल तक होगा. दूसरा वीकेंड 14 से 17 अप्रैल तक है.