बांग्लादेशी क्रिकेट बोर्ड ने पिछले सप्ताह एशिया कप में भारत के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले तंजीम हसन साकिब को फटकार लगाई है। तंजीम ने फेसबुक पर महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक बातें लिखी थीं। बोर्ड ने उन्हें आगे जनभावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली पोस्ट न करने की हदायत भी दी है। तंजीम की विवादित पोस्ट करीब एक साल पुरानी है।
मंगलवार को BCB के क्रिकेट ऑपरेशन के अध्यक्ष जलाल यूनुस ने शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में कहा- ‘हमने इस मामले में उनसे बात की है। तंजीम ने सफाई दी और कहा कि मैंने किसी को ठेस पहुंचाने के लिए वह पोस्ट नहीं की थी, बल्कि अपने लिए लिखा था। अगर इससे किसी को ठेस पहुंची है, तो मुझे इसके लिए खेद है।’
तंजीम हसन साकिब ने अपनी पोस्ट में लिखा था- अगर पत्नी काम करती है, तो पति के अधिकार सुनिश्चित नहीं होते हैं। अगर पत्नी काम करती है, तो बच्चे के अधिकार सुनिश्चित नहीं होते हैं। अगर पत्नी काम करती है, तो उसकी सुंदरता खराब हो जाती है। अगर पत्नी काम करती है, तो परिवार बर्बाद हो जाता है। पत्नी काम करेगी तो समाज बर्बाद हो जाएगा।’,
उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा था कि पुरुषों को उन महिलाओं के साथ नहीं रहना चाहिए जिनके यूनिवर्सिटी में बहुत सारे पुरुष मित्र हों, क्योंकि उनके बच्चे ‘विनम्र’ नहीं होंगे। आगे फोटो में पढ़िए साकिब की पुरानी पोस्ट…
यूनुस ने कहा- ‘तंजीम से जुड़े कुछ नए फैक्ट सामने आए हैं। हमने उनसे इस संबंध में बात की। अधिकारी ने कहा कि विश्व कप आ रहा है, इसलिए वे उन्हें चेतावनी देने के अलावा कुछ नहीं कर रहे हैं, लेकिन भविष्य में अगर वे दोषी पाए गए, तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।’
साकिब ने 2020 में बांग्लादेश को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताया था। उन्होंने सीनियर करियर में 12 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं।