पाक के ‘कश्मीर दिवस’ मनाने पर बांग्लादेश ने लगाई फटकार

पाकिस्तान द्वारा इस साल भी ‘कश्मीर एकता’ दिवस मनाने पर बांगलादेश ने फटकार लगाई है। बांग्लादेश ने पाकिस्तान उच्चायोग को ढाका में ‘कश्मीर एकता दिवस’ मनाने पर खऱी-खरी सुनाई और पाकिस्तान से कश्मीर में आतंकवादी नहीं भेजने की मांग की है। बांग्लादेश’ ने पाक से कहा- मुजीबुर रहमान के हत्यारों को शरण देना बंद करे।

ढाका में शुक्रवार को बांग्लादेश के सामाजिक संगठनों बांग्लादेश डॉटर्स फाउंडेशन, ‘मानुशेर माझे मानुशेर काजे’ और ‘यस बांग्लादेश’ ने वर्ष 1971 में बांग्लादेश में जनसंहार करने पर पाकिस्तान की आलोचना की है। साथ ही पाकिस्तान से कहा कि वह उनके राष्ट्रपिता शेख मुजीबुर रहमान के हत्यारों को अपने देश में शरण देना बंद करने को कहा है।

इन संगठनों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि पाकिस्तान तुम अपने कुख्यात आतंकियों को जेल में डालो और कश्मीर में अपने आतंकवादी भेजना बंद करो। इन बांग्लादेशियों ने कहा कि कश्मीर एकजुटता दिवस मनाने वाले पाकिस्तान को बलूचिस्तान में मानवाधिकार उल्लंघन के बारे में भी जवाब देना चाहिए।

बता दें कि पाकिस्तान के कब्जे वाले गुलाम कश्मीर के कोटली शहर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा कि वह हर मंच से कश्मीरियों की आवाज उठाएंगे, चाहे वह संयुक्त राष्ट्र हो, विश्व के नेता या फिर यूरोपीय संघ हो।

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं
कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.
-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g
आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ