श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मैच ढाका के शेर ए बंग्ला क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले को अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश की टीम ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 103 रन के अंतर से जीत लिया. बता दें, कि पहला वनडे भी बांग्लादेश की टीम ने 33 रन के अंतर से जीत लिया था.
बांग्लादेश की टीम ने इस मैच का टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 48.1 ओवर में 246 रन के स्कोर पर आउट हो गई.
बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 127 गेंदों पर 125 रन की पारी मुश्फिकुर रहीम ने खेली. रहीम ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान 10 चौके लगाए. वहीं टीम के लिए 58 गेंदों पर 41 रन महमुदुल्ला ने बनाए.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 40 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 141 रन ही बना पाई और डकवर्थ लुईस नियम के तहत 103 रन के अंतर से हार गई. श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा 46 गेंदों पर 24 रन की पारी धनुष्का गुन्थिलिका ने खेली.
आईसीसी वनडे इंटरनेशनल सुपर लीग के ताजा प्वॉइंट टेबल में बांग्लादेश नंबर-1 पर पहुंच गया है. इस जीत के साथ बांग्लादेश को प्वॉइंट टेबल में काफी फायदा मिला और आठ मैचों में पांच जीत के साथ उसके खाते में अब सबसे ज्यादा 50 प्वॉइंट्स जुड़ गए हैं.बांग्लादेश के बाद इंग्लैंड, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खाते में भी 40-40 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन नेट रनरेट के हिसाब से फिलहाल इंग्लैंड इस प्वॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है.
भारत की बात करें, तो टीम छह मैचों में तीन जीत के साथ फिलहाल आठवें पायदान पर मौजूद है. इस लिस्ट में सबसे नीचे श्रीलंका की टीम है, जो अब तक अपना खाता भी नहीं खोल पाई है.