बांदा : जनपद के बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक 16 वर्षीय किशोरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में सूने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। जैसे ही किशोरी की बड़ी बहन ने देखा तो तुरंत परिजनों को आवाज लगाई और फांसी के फंदे से निकालकर बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पवैया गांव का है। जहां की रहने वाली शालू पुत्री रामलखन उम्र 16 वर्ष , संदिग्ध परिस्थितियों में अपने अटारी दार घर पर रस्सी के सहारे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। जैसे ही मृतक शालू की बड़ी बहन ने फांसी पर लटकते हुए देखा तो तुरंत परिजन व पड़ोसियों को आवाज लगाकर बुलाया, तभी फांसी के फंदे से निकालकर बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टर द्वारा देखते ही मृत घोषित कर दिया, वहीं डॉक्टरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
वहीं इस घटना के बारे में परिजन फांसी लगाने का कारण कुछ भी नही बता पा रहे हैं। पड़ोसी पवन के द्वारा बताया गया कि, हमारे पड़ोस की रहने वाली है। इसके पिता का एक्सीडेंट से पहले मौत हो चुकी है। मृतक शालू की मां उषा देवी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशा बहू पद पर तैनात है, पता नहीं क्या कारण हुआ कि आज अपने अटारी पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। जैसे हम लोगों को जानकारी हुई तो फांसी के फंदे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
उधर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के द्वारा बताया गया है कि पवैया गांव में शालू पुत्री राम लखन उम्र 16 वर्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने व इस घटना की जांच करने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।