दो दिवसीय आवासीय नेतृत्व क्षमता विकास प्रशिक्षण विद्द्या धाम समिति अतर्रा में 40 चिंगारी संगठन के लीडरों के साथ लीडर शिप बिल्डिंग पर दो दिवसीय 11/4/23/ से 12/4/23 तक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया किया गया सभी का स्वागत मुबीना खातून द्वारा किया गया प्रशिक्षण की शुरुआत प्रार्थना इतनी शक्ति हमें देना गाकर शुरू की गयी इसका मुख्या उद्देश्श्य ये था की संगठन अपने मुद्दों पर मजबूत हो जागरूकता आये झिझक दूर हो लोग अपनी बात खुल कर करे संगठन की नई प्रक्रियाएं सीखे संगठन में सुधार हो लोग अपने हक़ की बाते करे इस उद्देश्य के साथ इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया दो दिन सभी प्रतिभागियों ने अपने अपने अनुभव एक दूसरे से साझा किये हिंसा नेतृव भेदभाव पर सत्रों का आयोजन किया गया प्रशिक्षण में महुआ ब्लाक नरैनी ब्लॉक व महुआ ब्लॉक से लोग शामिल हुए ट्रेनर के रूप में वनांगना संस्था बाँदा से शबीना मुमताज़ जी रही साथ ही विद्द्या धाम समिति से राजा भैया जी शामिल थे प्रतिभागी के रूप अर्चना उर्मिला चीना माया अफसाना जैसे 40 लोग शामिल रहे इस पुरे कार्यक्रम को डिज़ाइन मुबीना व अर्चना ने किया कार्यक्रम का संचालन मुबीना खातून चिंगारी संगठन की सयोजिका द्वारा किया गया माया जी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया व जाम करो मिलकर के शोषण का पहिया गीत गाकर प्रशिक्षण का समापन किया गया.
राजकुमार दस्तक 24 न्यूज़ बांदा