बांदा – पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार

आपको बता दे पूरा मामला पुलिस अधीक्षक कार्यालय का है जहां पर पीड़ित महेंद्र कुमार पुत्र स्वामीदीन वर्मा निवासी सीताराम का पुरवा अंश अंतर्रा ग्रामीण थाना अंतर्रा पर० व तह० अतर्रा जिला बाँदा का एक मजदूर व्यक्ति हे पीड़ित का पुत्र मुकेश कुमार दिनांक 20/05/2023 को समय लगभग रात 9 बजे पुरवा में चुन्नू पुत्र लाली के यहाँ शादी
कार्यक्रम में गया था , जब पीडित का पुत्र खाना खाने बैठा तब उसी समय पुरवा निवासी रामजी पुत्र लल्लू अपने भान्जे सतीश पुत्र स्व० बिक्की वर्मा जो एक सजयाप्ता मुलजिम अपराधी है के साथ बिना किसी कारण गाली गलौज व मारपीट करने लगा राम जी ने मेरे पुत्र को पकड़ लिया तथा सतीश ने लात घूंसों से बुरी तरह मारा पीटा किसी तरह पीड़ित का पुत्र अपनी जान बचा कर घर पहुंचा और पीड़ित से घटना की जानकारी बताया फिर पीड़ित ने अपने पुत्रों मुकेश कुमार, राहुल, चंद्रपाल पुत्रगण महेंद्र कुमार व कल्लू पुत्र रामेश्वर जागेश्वर पुत्र पराग सभी व्यक्ति उक्त अपराधिक व्यक्ति सतीश के नाना रामचरन पुत्र भैरमा सतीश एवं रामजी की शिकायत करने पहुंचे और उनसे कहा कि देखिये बिना कारन ही मेरे पुत्र को मारा
पीटा है । बजाय हमारी बात न सुन के पहले से घात लगा कर लाठी डंडो से लैश कल्लू पुत्र बालाप्रसाद अनिल पुत्र गजोधर, सूरज पुत्र बाबादीन बुद्धबिलास, राजकुमार पुत्रगण रामचरण दीपू पुत्र बुद्ध बिलाश सतीश पुत्र बिक्की व रामजी पुत्र लल्लू प्रसाद व बाला प्रसाद पुत्र रामसजीवन सभी व्यक्ति लाठी डंडो से लैश होकर हम पीड़ित तथा हमारे साथ मेरे पुत्रों व भाइयों पर हमला बोल दिया सभीलोगों को लाठी डंडों से मारा, और मरणासन हालत कर गाली गलोज करते हुए तथा जान से मारने की धमकी देते हुए उक्त सभी व्यक्ति भाग गए ,तथा मेरे पुत्र तथा भाइयों को लाठी डंडों के मार से सभी व्यक्तिओं की खोपड़ियाँ फट गयी तथा सभी को गंभीर चोटे आई पीडित अपने पुत्रों के साथ थाना अंतर्रा में शिकायत पत्र दिया लेकिन थाना अंतर्रा से न तो हमारा मेडिकल कराया गया और न ही हमारी FIR लिखी गयी तथा दूसरे दिन पीड़ित अपने पुत्रो के साथ थाना अंतर्रा पहुंचा और साहब लोगो से पूंछा कि हमारी FIR हुई कि नही तो पुलिस वालों ने कहा कि तुम्हारा प्रार्थना पत्र खो गया है । दूसरा लिख के लाओ पीड़ित ने दूसरा पीडित पत्र लिख के दिया लेकिन अभी तक कोई FIR नही लिखी गयी क्यों कि इसलिए नही लिखा पुलिस वालो ने क्योंकि बाला प्रसाद पुत्र रामसजीवन पुलिस वालो का साथी है । ये व्यक्ति थाने की दलाली करता है इसलिए पुलिस हमारी नहीं सुन रही है तथा पुरवा में उक्त सभी व्यक्ति आज भी हमें गाली गलोज एवं जान से मारने की धमकी देते हैं सारा परिवार डरा हुआ है कभी भी उक्त सभी अपराधिक व्यक्ति पीड़ित के परिवार की हत्या कर सकते हैं ।
पीडित न्याय के लिए दर दर भटक रहा है। मांग है कि उक्त व्यक्तियों कल्लू पुत्र बालाप्रसाद ,अनिल पुत्र गजोधर, सूरज पुत्र बाबादीन बुद्धबिलास, राजकुमार पुत्रगण रामचरण दीपू पुत्र बुद्ध बिलाश
सतीश पुत्र बिक्की व रामजी पुत्र लल्लू प्रसाद व बाला प्रसाद पुत्र रामसजीवन सभी व्यक्तियों से पीड़ित तथा पीड़ित के परिवार की जान बचाएं और उक्त व्यक्तिओं के खिलाफ FIR लिख क़ानूनी कार्यवाही करे।

रिपोर्ट राजकुमार दस्तक 24 न्यूज़ बांदा