मामला बांदा जनपद के नरैनी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सरस्वाह ग्राम पंचायत के गढ़ी चांदपुर में बने तालाब पर कुछ ग्राम वासियों ने कब्जा किए जाने की शिकायत ग्राम प्रधान द्वारा की गई थी।
ग्राम प्रधान द्वारा मीडिया कर्मियों को बताया गया कि गढ़ी चांदपुर में यह तालाब का चयन अमृत सरोवर तालाब में किया गया है जिसका निर्माण कार्य शुरू करना है मगर कुछ ग्राम वासियों ने इस तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा किए जाने के कारण तालाब का निर्माण कार्य शुरू नही हो पाने के चलते मेरे द्वारा जिला प्रशासन को प्रार्थना पत्र देते हुए तालाब की नाप कराए जाने की मांग की थी ।
मेरे प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए आज नरैनी तहसीलदार सत्यप्रकाश हल्का लेखापाल वा एक अन्य लेखापाल की टीम ने आज तालाब की नाप की अपनी मनमानी करते हुए की जो सही नही है।
इसी क्रम में जब नरैनी तहसीलदार सत्यप्रकाश प्रकाश जी से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि तालाब भूमि पर कुछ अस्थाई कब्जे है कब्जे धारक इसे हटाने के लिए तैयार है किसी प्रकार की कोई दिक्कत नही है अगर प्रधान जी दोबारा तालाब की नाप कराना चाहते हैं तो दोबारा नाप करा ली जाएगी ।
रिपोर्ट राजकुमार दस्तक 24 न्यूज़ बांदा