बांदा: कोतवाली निरीक्षक पंकज सिंह जी के द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर हुआ मैच का हुआ शुभारंभ

बांदा वेटरन्स कप डीवीसीए कानपुर से मान्यता प्राप्त संगठन के तत्वाधान पुलिस लाइन ग्राउंड बांदा में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के आज दूसरे दिन पहला मैच प्रातः 10:00 बजे जी वी नगर v/s  कर्वी के मध्य खेला गया जिसमें कर्वी के ने टॉस जीत कर बॉलिंग करने का फैसला लिया ।
जीबी नगर ने निर्धारित 20 ओवरों टीम को 174 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम को दिया जिसका पीछे करना उतरी कर्वी टीम  ने 20 ओवर में मात्र 122 रन ही बना सकी और 52 रनों से मैच हार गई । वहीं चार ओवरों में 14 रन देकर तीन विकेट लेने वाले अमित गौर मैन ऑफ द मच रहे।
वही दूसरा मैच जालौन और महोबा के मध्य खेला गया पहले बल्लेबाजी करते हुए महोबा ने विपक्षी टीम को शेख अशरफ 64 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत 164 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम को दिया। जिसका पीछा करते हुए जालौन की टीम ने मात्र 17 ओवर में ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया। मैन ऑफ़ द मैच शैलेश सिंह रहे।
मैच में संरक्षक वासिफ जमा, चंद्रमौली भरद्वाज, डीवीसीए के अध्यक्ष संदीप कुमार, सचिव प्रदीप कुमार गुप्ता मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना सहित टीम से
दिलीप सिंह ,राम मिलन ,मौहम्मद , जीतु, प्रदीप, शेखु, तरुण नंदा, हर्षित सिंह, सौरभ जैन, पिंटू, आदि उपस्थित रहे।
कमेंट्री अबरार अहमद, सुनील सक्सेना, अजय के द्वारा की गई
अंपायरिंग अजय सिंह ,सौरभ जयसवाल, और मैच की स्कोरिंग राजेश सिंह के द्वारा की गई।

रिपोर्ट राजकुमार बांदा

Leave a Comment