(द दस्तक 24 न्यूज़) 24 फरवरी 2025 को जनता दल यूनाइटेड के जिला महासचिव दिव्यांग प्रकोष्ठ बिहारी लाल के द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चार सूत्रीय ज्ञापन द्वारा जिला अधिकारी बांदा सौंपते हुए जनपद के अधिकारियों को अवगत कराया है,कि शहर मुख्यालय अंतर्गत चिल्ला रोड से लेकर मुक्तिधाम रोड तक सड़क किनारे व्यवसाय कर अपनी आजीविका एवं परिवार का भरण पोषण करने वाले पटरी दुकानदार। जिनमें बहुत से फल विक्रेता एवं सब्जी विक्रेता एवं संकट मोचन मंदिर प्रांगण के बाहर सड़क किनारे भोग प्रसाद बेचने वालों के साथ हुए अन्याए को लेकर शासन को आगाह करते हुए चार सूत्रीय मांगू को जनता दल यूनाइटेड के द्वारा रखा गया है।
साथ ही जिला प्रशासन के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया गया है कि विकास एवं अधिग्रहण का बहाना बनाकर आए दिन पटरी दुकानदारों पर बुलडोजर चलाने जैसी कार्यवाही की जा रही है। जिससे पटरी दुकानदार अपनी रोजी-रोटी से वंचित हो रहे हैं बिना किसी उचित वैकल्पिक व्यवस्था के गरीब दुकानदारों को उजाड़ना पूर्णतया जिला प्रशासन की अन्याय पूर्ण कार्यवाही है। जबकि दूसरी ओर शहर के अंदर सैकड़ों सरकारी जमीनों व तालाबों पर अवैध कब्जे किए गए हैं। जिस पर प्रशासन की कोई कार्रवाई संपादित नहीं कराई जा रही है। जिला प्रशासन की यह दोहरी नीति गरीबों के लिए किए गए अन्य को प्रमाणित करती है।
जनता दल यूनाइटेड की प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा की शालिनी सिंह पटेल के नेतृत्व में एक समुदाय जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगे रखी हैं।
1. नगर पालिका परिषद बांदा के द्वारा बनाए गए वेंडर जोन का यथावत निर्माण ना करते हुए किसी भी प्रकार की सुविधाओं की उपलब्धि ना किया जाना भी अन्याय पूर्ण कार्यवाही है।
2. . पटरी दुकानदार व स्ट्रीट वेंडर की पहचान कर उन्हें प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता और पहचान पत्र भी नहीं दिए गए हैं।
3. अन्याय पूर्ण कार्यवाही में दोषी अधिकारी एवं कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई कर इसकी सूचना सार्वजनिक की जाए जिससे पटरी दुकानदारों के साथ न्याय होगा और गरीब तबके लोगों को राहत मिलेगी।
ज्ञापन देने में जनता दल यूनाइटेड के प्रमुख रूप से शालिनी सिंह पटेल,बिहारी लाल जिला महासचिव,श्रीराम प्रजापति विजयपाल चुन्नू सिद्दीक अहमद एवं पटरी दुकानदारों में प्रमुख रूप से विनोद राजा,समी केवट, तेजकली, मेवा, गुलाप्रसाद, अनिल, गोविंद, राकेश, पीरबख्श, रामशरण,गया प्रसाद,गुड़िया,सोनू,मनोज कुमार,गीत,रुकमणी,उमेश साहू,सुनील कुमार,कपिल देव, भरा,निजाम,लाला भैया,गुलाब निषाद,रमजानी, बराती लाल,जगदीश निषाद,दीपेंद्र कुमार,कैलाश आदि उपस्थित रहे हैं।