मामला इचौली जिला हमीरपुर से आए जितेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय गुलाब सिंह ने डी आई जी कार्यालय बांदा पहुंच कर अपने प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए बताया की उसने 2011में इचौली के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से एफ डी बनवाई थी जिसे 2021में पूरी होने पर जब पीड़ित बैंक गया तो बताया की यह तो 2016 में ही टूट चुकी है मगर तब से आज तक पीड़ित को बैंक ने कोई भुगतान नहीं दिए जाने से परेशान होकर मंडल मुख्यालय बांदा में डी आई जी कार्यालय पहुंच कर बैंक के दोषी मेनेजर की गिरफ्तारी वा अपना एफ डी का भुगतान कराए जाने की मांग गई।
अभी कुछ दिनों पहले बांदा जनपद के पपरेंदा स्थित बैंक से भी कई लोगो के खाते से लाखो रुपए निकाले जाने की खबरे प्रकाशित हुई थी ।
जहां एक ओर सरकारें डिजिटल इंडिया के माध्यम से बैंको को हाई टेक किए जाने की कोशिशों में लगी हैं वहीं कुछ ऐसे भ्रष्ट कर्मचारी सरकारो की मंशा में पानी फेरते हुए गरीबों के धन को डकार लेते हैं बिना किसी भय के।
अब देखने वाली बात है की कब तक पीड़ित जितेंद्र सिंह को उसका एफ डी का रुपया मिल पाता है।
रिपोर्ट राजकुमार दस्तक 24 न्यूज़ बांदा