मामला जिला कलेक्ट्रेट परिसर कार्यालय से सामने आया है जहां पर मंगलवार को विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा समिति के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायतपत्र दिया, और बताया कि बांदा जनपद की गौशालाओं की हालत काफी दयनीय है जिसको लेकर विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के द्वारा लगातार ही गौशालाओं में भ्रमण कार्य किया जाता है तथा निरीक्षण कर उनकी समुचित व्यवस्था के लिए निर्देशित किया जाता है, आरोप लगाते हुए कहा कि हाल ही में नरैनी ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत पुकारी की संचालित अस्थाई गौशाला में निरीक्षण किया गया जहां पर गौवंश की गिनती में लगभग 150 गौवंश कम पाए गए है जबकि दिसंबर माह में 342 गौवंश के लिए डिमांड लगाई गई थी, वहां की व्यवस्थाएं भी बहुत दयनीय प्राप्त हुई है, पशु चिकित्साधिकारी के द्वारा इसी गौशाला का निरीक्षण किया गया है जहां पर 190 गौवंश पाई गई है जबकि ज्यादा गौवंश के लिए डिमांड लगाई गई थी। इस मामले में ऐसा प्रतीत होता है कि गौशालाओं में अधिक गौवंश दिखाकर डिमांड लगाई जा रही है तथा सरकारी धन का बंदरबाट किया जा रहा है एवं गौ तस्करी के मामले भी जानकारी में आते रहते है तथा ज्यादातर गौशालाओं की हालत भी बहुत दयनीय स्थिति में पाई जाती है। मांग है कि उक्त पुकारी गौशाला में अनियमितताओं के मद्देनजर जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करे एवं जिले भर की गौशाला संचालकों को गौवंश के भरण पोषण एवं अन्य व्यवस्थाएं मुहैया कराने के लिए अपने स्तर से आदेशित करें
रिपोर्ट राजकुमार बांदा