बांदा:विश्व हिंदू महासंघ के 42वे स्थापना दिवस पर पत्रकारों को किया गया सम्मानित

जनपद बांदा में बुधवार 12 अप्रैल को विश्व हिंदू महासंघ का 42वा स्थापना दिवस विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन लोहिया पुल के पास कान्हा कुंज में गौ रक्षा समिति के द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही श्रीमती संतोष मिश्रा (प्रदेश महामंत्री) ने समिति को बधाई देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम बहुत ही सुंदर तरीके से गौ रक्षा समिति बांदा के तत्वाधान में आयोजित किया गया तथा इसी तरह आगे भी हम सबको मिलकर एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए।
कार्यक्रम के आयोजक एवं समिति के जिलाध्यक्ष द्वारा जिले के पत्रकारों को प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम विश्व हिंदू महासंघ के 42वे स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया है। आगे जिलाध्यक्ष ने कहा की पत्रकार साथियों के द्वारा ही हमारे कार्य आमजनमानस तक पहुंचते है तथा हर प्रकार की जानकारी हम सभी को पत्रकारों से ही प्राप्त होती है। इसलिए आज इस सुभ अवसर पर जिले के कई पत्रकारों को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य को कामना की गई। कार्यक्रम में उपस्थित गौ रक्षा समिति के पदाधिकारी जिला प्रभारी सुरेश कान्हा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार मिश्रा जिला महामंत्री राकेश कुमार त्रिपाठी जिला मीडिया प्रभारी मितेश कुमार जिला प्रचार मंत्री रजनी प्रजापति बड़ोखर ब्लॉक अध्यक्ष सत्यम मिश्रा शुतकीर्ति गुप्ता
पत्रकारों के सम्मान में डॉ० भगत सिंह,राजेंद्र कुमार मिश्रा, काशी प्रसाद राजपूत, रामविलास शर्मा, श्रीकांत श्रीवास्तव, इमरान खान, मितेश कुमार, प्रवीण कुमार, अल्तमस हुसैन,रिजवान खान, पूरन राय, शुभम सिंह,विष्णु सिंह,सत्यनारायण निषाद, मदन गुप्ता,मनीष मिश्रा, सुलोचना तिवारी, पूजा राजपूत,शिवम सिंह,रामजी यादव,राजकुमार,हिमांशु शुक्ला, नरेंद्र सिंह थापा, अयाज जमा, अनवर रजा सहित, रजनीश प्रजापति, उपेंद्र कुमार तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट राजकुमार दत्तक 24 न्यूज़ बांदा