बांदा : जिलाधिकारी ने विकास खंड बड़ोखर खुर्द में जिला प्रशिक्षण केन्द्र ग्राम्य विकास संस्थान में नव प्रोन्नत चकबंदी कर्ताओ का मंडलीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ

जिलाधिकारी बाँदा जे0रीभा ने मंगलवार को विकास खण्ड बडोखरखुर्द में जिला प्रशिक्षण केन्द्र ग्राम्य विकास संस्थान में नवप्रोन्नत चकबन्दीकर्ताओं का मण्डलीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। उन्होंने नये पदोन्नत चकबन्दी विभाग के कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वह चकबन्दी कार्य के इस प्रशिक्षण को गम्भीरता से लेते हुए चकबन्दी कार्यों को पूर्ण निष्ठा, निष्पक्षता एवं ईमानदारी के साथ पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि चकबन्दी के कार्यों को संवेदनशीलता के साथ समयबद्ध रूप से अपने अपने कार्यों का निष्पादन करें। उन्होंने कहा कि चकबन्दी कार्य के गाॅव में सम्पन्न होने से गाॅव के भूमि विवाद, चकरोड एवं भूमि सम्बन्धी पैमाइश आदि के विवाद समाप्त होंगे और किसानों को सुविधा मिलेगी।

उन्होंने चकबन्दी अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रशिक्षण में कर्मियों को चकबन्दी कार्यों के सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी दी जाए, जिससे चकबन्दी के समय किसी प्रकार की संशय एवं इस कार्य को सम्पादित करते समय किसी प्रकार की समस्या कर्मचारियों को नही हो। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर एवं बाॅदा के नये प्रोन्नत चकबन्दी विभाग के कर्मियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी न्यायिक/उप संचालक चकबन्दी अमिताभ यादव, अजय कुमार वर्मा नोडल अधिकारी/बन्दोबश्त अधिकारी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट इरफानउल्ला खाॅ एवं मण्डल के चकबन्दी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – राजकुमार

Leave a Comment