अगर आप केला खाती हैं तो आप काफी खुश नसीब है क्योकि केला हमारी हेल्थ के लिए कितना फायदेमंद होता है। जी हां इसे खाने से तुरंत एनर्जी मिलती है और हमारा डाइजेस्टिव सिस्टम भी दुरुस्त रहता है। लेकिन आप जब केला खाती हैं तो इसके छिलके को बेकार समझकर फेंक देती हैं।
आपको ऐसा नहीं करना चाहिए क्योकि यह हमारे लिए उतना ही फायदेमंद होता है जितना की अंदर का हिस्सा। खासतौर पर यह आपकी चेहरे की सुंदरता को कई गुना बढ़ा देता है। केले के छिलकों में कई तरह के विटामिन होते हैं जो बॉडी में एंजाइम्स और प्रोटीन को एक्टिवेट करते हैं, जिससे स्किन के अंदर कोलाजेन और लचीनापन बढ़ने लगता है। तो आइये जानते है केले के छिलकों के फायदें।
गोरी त्वचा के लिए
आपको अपनी स्किन के लिए क्या कुछ नहीं करना पड़ता है। इसके लिए आप बाजार से भी कई तरह के प्रोडक्ट खरीदकर लाती हैं। लेकिन बहुत ज्यादा फर्क महसूस नही होता है। लेकिन आप परेशान ना हो अगर आप दमकती त्वचा पाना चाहती हैं तो केले के छिलकों का इस्तेमाल कर सकती है। इसके लिए सबसे पहले केले के छिलके का पेस्ट बना लें फिर उसमें बेकिंग सोडा और थोड़ा सा पानी मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर 10 मिनट स्क्रब की तरह रगड़े फिर चेहरे को पानी से धो लें।
झुर्रियां दूर करें
अगर आपके चेहरे पर झुर्रियों ने घर बना लिया है तो इसके लिए आपको केले के छिलकों को इस्तेमाल करना चाहिए। झुर्रियों दूर करने के लिए केले के छिलके के अंदर के हिस्से को चेहरे पर कुछ मिनट के लिए रगड़े फिर गुलाब जल लगाएं और 15 मिनट के बाद चेहरा धो लें। ऐसा करने से धीरे-धीरे आपकी झुर्रियां दूर हो जाएंगी।
डार्क सर्कल दूर भगाएं
अगर आपकी आंखों के आस-पास डार्क सर्कल है तो आपके केले के छिलकों का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको केले के छिलकों में मौजूद फाइबर को निकालकर, उसमें 1 चम्मच एलोवेरा जैल मिलाना है। फिर इस पेस्ट को आंखों के आस पास लगा लें। 10 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। ऐसा करने से आपके आंखों से डार्क सर्कल दूर हो जाएगें।