बलरामपुर:नगरपालिका में शिवरात्रि एंव माहे रमजान त्यौहार पर तैयारी बैठक सम्पन्न।

(द दस्तक 24 न्यूज़) आदर्शनगर पालिका परिषद के सभागार में सभासदों एंव कर्मचारियों से विचार-विमर्श कर त्यौहारों पर करायेंगे व्यवस्थाओं से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गये। उक्त अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस,सभासद संजय मिश्रा,राघवेन्द्र कान्त सिंह मंटू, सुभाष पाठक,नंदलाल तिवारी,अक्षय शुक्ला, शब्बर,कुमैल खान,सिद्धार्थ साहू,मनोज साहू। सुशील साहू,मनोज यादव,राजेश कश्यप,शुभम चौधरी,शमशाद,शमीम,आनंद किशोर गुप्ता,मनोज चौरसिया एंव कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment