बलिया: राष्ट्रीय समानता दल के नेतृत्व में विभिन्न राजनैतिक व सामाजिक प्रतिनिधियों ने रेलवे परिसर बेल्थरा रोड में विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय सत्याग्रह का कार्यक्रम आयोजित किया।

आज दिनांक 30 जनवरी 2024 दिन मंगलवार को राष्ट्रीय समानता दल के नेतृत्व में विभिन्न राजनैतिक व सामाजिक प्रतिनिधियों ने रेलवे परिसर बेल्थरा रोड में विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय सत्याग्रह का कार्यक्रम आयोजित किया।सत्याग्रही संजयदीप कुशवाहा प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय समानता दल ने कहा कि रेलवे समपार फाटक 18 बेल्थरा रोड को बंद करना हजारों छात्रों और नागरिकों के जान के लिए खतरा बन गया है,शहर के दूसरी तरफ डी ए वी इंटर कालेज है और अनेको शिक्षण संस्थान है जिसमे लगभग 4000 छात्र प्रतिदिन शिक्षा प्राप्त करने जाते है।स्वाभाविक रूप से बच्चे है तो समपार बंद होने के कारण रेल लाईन फांद कर जाने को मजबूर है किसी भी कोई बड़ी दुर्घटना की संभावना है इसलिए समपार फाटक 18 को पूर्व की भांति आने जाने के लिए बहाल किया जाय। अगमस्वरूप कुशवाहा राष्ट्रीय मुख्यमहासचिव रा स द ने कहा कि दोहरीघाट रेलवे स्टेशन पर स्थित दक्षिण समपार फाटक स्टेशन के पूरब दिशा में बसे दर्जनों गांवों का दोहरीघाट बाजार,अस्पताल, स्कूल इत्यादि आने जाने का एकमात्र रास्ता है उसको बंद करने से पूरे दर्जनों गांवों के बच्चों, मरीजो ,नागरिकों के लिए बड़े समस्या का सामना करना पड़ रहा है,इन दर्जनों गांवों में कोई आकस्मिक दुर्घटना हो जाने पर शासन,प्रशासन फायर ब्रिगेड,एम्बुलेंस ततकाल नही पहुच सकती है बाढ़ ग्रस्त इलाका है नागरिक हित मे समपार फाटक का पूर्व की भांति बहाल होना आवश्यक है।शैलेश कुमार मोनू संयोजक विद्यार्थी युवजन सभा ने कहा कि दोहरीघाट से मधुबन होते हुए बेल्थरा रोड, सिकंदर पुर ,बाँसडीह रोड तक रेलमार्ग का निर्माण 40 वर्षो से लंबित है दो दो बार सर्वेक्षण कार्य हुआ लेकिन विभागीय और जनप्रतिनिधियों की उदासिनता के कारण अब कार्य प्रारंभ नही हुआ इस परियोजना पर तत्काल कार्य प्रारम्भ होना चाहिए।सरदार कन्हैया सिंह राष्ट्रीय महासचिव रा स द व सीताराम प्रधान जिलाध्यक्ष ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे द्वारा मिलने वाली रियायते तत्काल बहाल होना चाहिए।उपेन्द्र मौर्य जिला महासचिव व विधानसभा अध्यक्ष बेल्थरा ने समपार फाटक 18 को बंद करने पर रोष प्रकट किया। हम सभी सत्याग्रही निम्न मांग करते है।
1-समपार फाटक 18 बेल्थरा रोड संचालन बहाल किया जाय।
2-समपार फाटक दक्षिण दोहरीघाट का संचालन बहाल किया जाय।
3-बाँसडीह से सिकंदरपुर,बेल्थरा, मधुबन,दोहरीघाट तक रेलमार्ग का निर्माण किया जाय।
4-वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे द्वारा पूर्व में दी जा रही रियायतों को तत्काल बहाल किया जाय।
अतः आप श्रीमान से आग्रह है कि उपरोक्त मांगों पर तत्काल कार्य करने की कृपा करें।

सत्याग्रहीगण
अगमस्वरूप कुशवाहा,संजयदीप कुशवाहा,विक्रमा मौर्य,महेंद्र यादव,सीताराम प्रधान,अमरसेन वर्मा,नर्देश्वर वर्मा,उपेन्द्र वर्मा,प्रेमचंद वर्मा,शैलेश कुमार मोनू,जंगबहादुर वर्मा,रामाश्रय मौर्य,हरिनारायण,मोतीलाल,रामविश्वास,कन्हैया सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे।