बलिया: समाजसेवी राम जी प्रताप जिज्ञासु का हुआ देहांत

बलिया : पूर्वांचल के 41 वर्षीय समाज सेवी राम जी प्रताप जिज्ञासु के देहांत होने से पूर्वांचल क्षेत्र में शोक की लहर है। वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे। इस दुखद घटना का कारण ब्रेन हेमरेज बताया गया है। सामाजिक मुद्दों पर बेवाक बोलने वाले जिज्ञासु लोगों के चाहते थे।अलोक कुमार(स्वदेशी एकता मंच राष्ट्रीय अध्यक्ष) , समाजसेवी व लेखक रमाकांत वर्मा , अशोक सम्राट सेना के प्रमुख रंजीत मौर्य धनज्जय, समाजसेवी हरीशंकर सफरीवाला , सुकेश मौर्य युवा समाजसेवी लखनऊ,पंकज शाक्य युवा समाजसेवी कन्नौज , संजय मौर्य वरिष्ठ समाजसेवी जौनपुर,रमेश मौर्य समाजसेवी व व्यापार ट्रेनर, नरेंद्र मौर्य पत्रकार, पंकज मौर्य पत्रकार, विजय कुमार मौर्य पत्रकार आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है। समाजसेवी व लेखक रमाकांत वर्मा ने कहा कि जिज्ञासी पिछले दो दशक से समाज के लिए सक्रिय सिपाही बनकर समाज सेवा में लगे हुए थे। उनके अकस्मात चले जाने से समाज को काफी क्षति हुई है। जिज्ञासु के देहांत से पीडि़त परिवार के प्रति शोक संवेदना प्रकट करने के लिए आसपास क्षेत्र के मित्र, हितैषी आम लोगों का आनाजाना लगातार जारी है।