बलिया: स्नेहा कुशवाहा हत्याकांड को लेकर राष्ट्रीय समानता दल ने दिया ज्ञापन ?

आज दिनांक 25 फरवरी 2025 को स्नेहा कुशवाहा हत्याकांड के अभ्युक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राष्ट्रीय समानता दल बलिया के नेतृत्व में विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों द्वारा बेल्थरारोड डाक बंगले से तहसील परिसर तक पद यात्रा किया गया तथा उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय समानता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजयदीप कुशवाहा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार जाति और संप्रदाय को देख कर न्याय और कार्यवाही के रही है,यही मनु का विधान है स्नेहा कुशवाहा 17 वर्ष की बेटी की हत्या हुए महीनों बीत गया अभी तक जघन्य अपराधी सत्ता के संरक्षण में घूम रहे है हत्यारोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाय।राष्ट्रीय मुख्यमहासचिव अगमस्वरूप कुशवाहा ने कहा कि स्नेहा कुशवाहा की हत्या की जांच का नाटक हो रहा है ऐसे जघन्य अपराध में तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए।चंद्रशेखर कुशवाहा पूर्व प्रधान ने कहा कि जिस हॉस्टल में मृतक स्नेहा कुशवाहा रह रही थी उस हॉस्टल के सीसीटीव फुटेज को सार्वजनिक होना चाहिए।जिलाध्यक्ष सीताराम प्रधान ने कहा कि मृतक स्नेहा कुशवाहा के परिजनों को 1 करोड़ क्षतिपूर्ति दिया जाय।कार्यक्रम में सरदार कन्हैया सिंह,जय मौर्य मऊ, उपेंद्र मौर्य,डॉ रामानंद, वर्मा,रितेश ,कांशीनाथ वर्मा,नंदलाल,छोटे लाल गोंड, कमलेश वर्मा,विकास मौर्य,सोनू मौर्य,लालू राम,शेषनाथ, विजय कुमार,इत्यादि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment