बहराइच: मिहिपुरवा ब्लाक के ग्राम पंचायत जालिम नगर के मुगलहनपुरवा के एक तालाब में मिला महिला का शव जानकारी के अनुसार मझली पुत्री राम अशीष निवासी जंगल मटेरा जनपद खीरी की शादी 4 साल पूर्व गोपी किशन निषाद पुत्र परशुराम निषाद निवासी जालिम नगर ग्राम पंचायत के मुगलहनपुरवा के साथ हुई थी आज सुबह जब गांव की महिलाएं सौच के लिए बाहर गई थी तो गांव के पास में सरकारी तालाब में महिला का शव तैरता हुआ दिखाई दिया सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज जालिम नगर अवधेश कुमार द्विवेदी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया बाद में थाना मोतीपुर के थाना प्रभारी आर पी यादव कंधई प्रसाद क्राइम ब्रांच अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे मृतक महिला के मायके वालों ने हत्या करके तालाब में फेंकने की शंका जताया उधर परिवार जनों का कहना है कि महिला का दिमागी संतुलन खराब था जिसमें तंग आकर आला हत्या कर ली है हत्या या आत्महत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा । युक्त घटना को जानकारी मिलते हुए मृतक महिला के मायके वाले ने आकर काफी हत्या मामला बताया जैसे गाड़ी पैसा मारपीट ना देने के कारण उसकी हत्या कर दी गई
लड़की के भाई का कहना है की 3 दिन पहले हमारे पास हमारे बहन के ससुराल वालों का फोन आया कि आपकी बहन गायब हो गई है। हम गांव में आकर 2 दिन तक पूरी तरीके से खोजबीन किया तत्पश्चात बहन का पता नहीं लगा और फिर 1 दिन बाद गांव के लोगों में से किसी ने फोन किया कि आपकी बहन की लाश तालाब में मृतक के रूप में मिली है।
उसी बीच मृतक महिला के पति को गोपी को खीरी से आई महिलाएं ने पीटा जिसको पुलिस बल द्वारा रोका गया प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला के मृत शव देखने के बाद उसकी जबान बाहर निकला था
शव पूरी तरह से खुल चुकी थी जिसे तालाब में मौजूद मछलियां शव को अपना आहार बनाया था। शव में शणन और बदबू पैदा हो गया था शव को उसके ससुराल से पुलिस बल के साथ मृतक मायके वाले के साथ लगभग 10:45 पर पिकअप पर लाद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बहराइच के लिए भेज दिया गया उधर मृतक के मायके वाले ने निष्पक्ष जांच कराने की मांग कि चौकी प्रभारी अवधेश कुमार द्विवेदी जी से
जिला ब्यूरो चीफ बहराइच
अनिल कुमार मौर्य
द दस्तक 24
जिला क्राइम रिपोर्टर
जवाहर लाल कुशवाहा