बहराइच:सप्लाई इंस्पेक्टर के मिलीभगत से कोटेदार कटौती करके गरीबों का राशन डकार ने पर लगा

बहराइच /मिहींपुरवा
तहसील मिहींपुरवा अंतर्गत मोतीपुर के कुछ ग्रामीणों ने आरोप लगाया है की मोतीपुर कोटेदार सरकारी राशन जोकि इस वक्त मुफ्त दिया जा रहा है लेकिन कोटेदार साहब गरीबों का राशन हजम करने में लगे हुए हैं जहां 1 लीटर रिफाइंड तेल पैकेट में सरकार की तरफ से वितरित किया जा रहा है वहीं जनाब पैकेट खोल कर 700 ग्राम तेल दे रहे और 5 किलो राशन के बदले जनाब 1 किलो कटौती करके गरीबों का राशन डकार ने पर लगे हुए हैं लोगों का कहना है कि सरकार की तरफ से सुविधाएं तो आती हैं मगर बीच के जो शोभाराम जैसे दलाल हैं वह सुविधाएं देने के लिए राजी नहीं है कहीं ना कहीं सरकार के मनसा पर पानी फेरा जा रहा है जिला के खाद्य पूर्ति अधिकारी आनंद प्रताप सिंह के कड़े आदेशों के बावजूद इन कोटेदारों के मन में किसी प्रकार का खौफ नहीं है और अपने मनमर्जी का राशन वितरित करते हैं केवल एक ही जगह का यह मामला नहीं है कई जगहों की इस प्रकार की शिकायतें आती रहती हैं और इसका किसी प्रकार का निस्तारण नहीं होता कई जगह पत्रकारों के जाने पर उनके साथ अभद्रता तक की जाती है लेकिन इन पर किसी प्रकार का कोई डर दबाव नहीं है इनको देखकर यह कथन इन पर सटीक बैठती है कि,,सैया है कोतवाल तो डर काहे का,, अगर कोई ग्रामीण या कोई पत्रकार सप्लाई स्पेक्टर को इसके संबंध में अवगत कराता है तो उनके द्वारा या सांत्वना दे दिया जाता है की जांच कर कार्रवाई करेंगे लेकिन ऐसा होता कुछ नहीं है कहीं ना कहीं ऐसा लगता है कि यह काम सप्लाई स्पेक्टर के इशारों पर ही हो रहा है देखने की बात यह है की आखिर इन गरीबों का राशन कब तक हजम होता रहेगा और आला अधिकारी इन मामलों को कब संज्ञान में लेते हैं!!