बहराइच : ग्रामीणों क्यों उतरे सड़कों पर

बहराइच : मंदिर की दीवार गिराने के विरोध में सैकड़ों ग्रामीणों ने सोमवार को नानपारा-इमामगंज मार्ग को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जाम के चलते सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। आवागमन बाधित होने से राहगीर तपती धूप में परेशान रहे। घंटों जाम के बाद अधिकारियों के समझाने पर यातायात बहाल हो सका।

रविवार को खैरीघाट के ग्राम नकहा में नहर किनारे स्थित मंदिर की दीवार को नहर विभाग के अवर अभियंता, एसडीओ ने पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर से गिरवा दिया था। घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर दिया। सूचना मिलते ही सीओ महसी जयप्रकाश त्रिपाठी, थानाध्यक्ष खैरीघाट राजकुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।अधिकारियों ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हुए। लोग मंदिर के क्षतिग्रस्त हिस्से का पुनर्निर्माण कराने व दोषियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। इसके बाद नायब तहसीलदार मनीष कुमार वर्मा पहुंचे। उन्होंने उच्चाधिकारियों तक ग्रामीणों की मांगों को पहुंचाने का वादा किया तब ग्रामीणों ने जाम खत्म किया।

सवांददाता : अनिल मौर्य