बहराइच:पुलिस अधीक्षक महोदया बहराइच सुजाता सिंह के नेतृत्व व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय नगर श्री कुंवर ज्ञानंजय सिंह व क्षेत्राधिकारी पयागपुर श्री कृष्ण प्रताप सिंह के निर्देशन मे मुझ थानाध्यक्ष पयागपुर श्री बृजानंद सिंह व गठित टीम द्वारा आज दिनांक 16.08.2021 को थाना क्षेत्र पयागपुर के बनकटा गांव के पास से समय करीब 4.00 बजे भोर मे 12 राशि गौवंश एक अदद DCM ट्रक रजि0 नं0 UP40AT1066 व एक अदद मोबाइल सैमसंग की-पैड के साथ दो नफऱ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से ट्रक का ड्राइवर व एक अन्य व्यक्ति भागने मे कामयाब रहा ।
गिरफ्तार अभियुक्तों की कार्यप्रणाली:—
अभियुक्त गण 12 राशि गौवंशीय पशुओ को काटने हेतु डीसीएम मे भरकर पशुओ को क्रूरतापूर्वक उनके मुख व सींग तथा गर्दन को बांधकर उनका वध करने हेतु ले जा रहे थे कि मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त गणों को थाना क्षेत्र के ग्राम बनकटा स्थित प्राइमरी स्कूल के पास से समय करीब 4.00 बजे भोर मे 12 राशि गौवंश पशुओ व एक अदद DCM ट्रक रजि0 नं0 UP40AT1066 व एक अदद मोबाइल सैमसंग की-पैड के साथ दो अभियुक्तों को मौके से मुझ थानाध्यक्ष द्वारा थाना स्थानीय के गठित पुलिस टीम की सहायता से गिरफ्तार कर बरामद किया गया । घटना मे शामिल रहा गौ तस्कर ट्रक का चालक व एक अन्य अभियुक्त अन्धेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये । जिसके संबंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 272/2021 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधि0 व धारा 11 पशु क्रूरता अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया है । बरामद 12 राशि गौवंशीय पशुओ को ग्राम त्रिकोलिया थाना पयागपुर गौशाला मे देखभाल हेतु सुपूर्दगी मे दिया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता:—
- सुनील कुमार शुक्ला पुत्र शारदा प्रसाद शुक्ला निवासी ग्राम बनकटा थाना पयागपुर जनपद बहराइच
- लल्लन पुत्र रामदुलारे निवासी ग्राम बनकटा थाना पयागपुर जनपद बहराइच
बरामदगी:
- 12 राशि गौवंश
- एक अदद DCM ट्रक रजि0 नं0 UP40AT1066
- एक अदद मोबाइल सैमसंग कम्पनी का मय सिम
गिरफ्तारी टीम:—
1—थानाध्यक्ष बृजानन्द सिंह
2— उ0नि0 श्री नितिन उपाध्याय
3— उ0नि0 श्री आनेन्द्र यादव
4— हे0का0 रामलखन
5—हे0का0 विकास मिश्रा
6—का0 अजय राय
7—का0 विवेक कुमार
7—का0 आशीष कुमार सिंह
8—का0 प्रदीप मौर्या
9— का0 रविशंकर यादव
जवाहर लाल कुशवाहा
क्राइम जिला ब्यूरो चीफ
द दस्तक 24