बहराइच : पुरवा ब्लाक के ग्राम सभा खड़िया में आए दिन जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है हर रोज किसी की बकरी किसी की भैंस गाय आए दिन बाघ जंगल से निकल कर मारते रहता है
आज दिनांक 8.09.2021 को सुबह 5:00 बजे नवनिर्वाचित प्रधान चंद्रेश कुमार और पूर्व प्रधान कुलवंत सिंह ने हमें सूचना दिया मौके पर पहुंचकर हमने लिया जायजा जो कि ग्राम वासियों में दहशत फैल गया है तभी मैंने देखा एक सेहवाल गाय को मार दिया था हरदेव सिंह सन ऑफ गुरमेज सिंह का गाय थी चारा खाते समय गन्ने से निकला बाघ ने गाय पर हमला कर दिया सब लोग उसी गाय को देख रहे थे तब तक कुछ ही देर बाद वंश बहादुर सन ऑफ दशरथ की एक गाय की बछड़ी मार कर गन्ने में खींचने लगा तत्पश्चात घर की महिलाएं चिल्लाने लगी हम लोग दौड़ के गए लाठी डंडा लेकर सभी आग जलाकर भगाने लगे गाय गन्ने में मृत हालत में पड़ी थी बाघ जंगल में घुस गया सभी ग्राम वासियों ने नवनिर्वाचित प्रधान चंद्रेश को कहा वन कर्मियों को फोन लगाइए वन कर्मी को फोन लगाने के बाद भी कोई फोन नहीं उठाया तब मैंने वन रेंजर महेंद्र कुमार मौर्य को फोन लगाया तो महेंद्र कुमार मौर्य ने फोन नहीं उठाया तत्पश्चात ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया ग्रामीणों ने वीडियो में साफ-साफ कहा अगर कोई जंगली जानवर बाहर निकलकर ग्रामसभा में आएगा तो हम लोग उसे जाल में गिरा देंगे और मार डालेंगे तब वन विभाग के लोग हमारे ग्राम सभा में जब आएंगे तभी उनसे पूछा जाएगा कि उनका जानवर जानवर है और हमारे जानवर और हमारी जान का कोई कीमत नहीं है अब ग्राम सभा खड़िया के ग्राम वासियों का आक्रोश कितने हद तक जाएगा देखना यह है
द दस्तक 24
जिला ब्यूरो चीफ बहराइच
अनिल कुमार मौर्य