बहराइच : विधि स्नातक और स्नातक की परीक्षा में मंगलवार को 55 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सचल दस्ते ने चेकिग के दौरान तीन नकलची दबोचे हैं। इनकी उत्तर पुस्तिकाएं सील कर विश्वविद्यालय को रिपोर्ट भेज दी गई है।
डा. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या से संबद्ध किसान पीजी कालेज में स्नातक की सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही हैं। सुबह की पाली में बीएससी प्रथम सेमेस्टर की वनस्पति विज्ञान की परीक्षाएं हुईं। इसमें 734 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। 704 परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 30 ने परीक्षा छोड़ दी। एलएलबी की तीसरे व पांचवे वर्ष की परीक्षा में 745 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें 723 शामिल हुए। 18 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
आंतरिक सचल दस्ते ने चेकिग के दौरान तीन परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा। कालेज के सचिव मेजर डा. एसपी सिंह ने बताया कि इनकी उत्तर पुस्तिकाओं को सील कर विश्वविद्यालय को रिपोर्ट भेज दी गई है। शाम की पाली में बीकाम व बीबीए की परीक्षा में 17 परीक्षार्थी शामिल हुए। बीबीए की परीक्षा एक छात्र अनुपस्थित रहा। एलएलबी की परीक्षा में 496 परीक्षार्थियों में से 490 शामिल हुए।
सवांददाता: अनिल मौर्य