मिहींपुरवा(बहराइच)- जिलाधिकारी बहराइच की अध्यक्षता में शनिवार को मिहींपुरवा तहसील के मंडी समिति परिसर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया | तहसील दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी दिनेश चन्द्र द्वारा सांसद बहराइच अक्षयबर लाल गोंड़ तथा बलहा विधायक सरोज सोनकर की उपस्थिति में वन ग्रामों के ग्रामीणों के साथ बैठक की गई | कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के वन्य क्षेत्र में बसे बिछिया,टेड़िया,ढकिया,भवानीपुर आदि वन ग्रामो के लोगो द्वारा प्रस्तुत दावो के पुनर्विचार के सम्बंध मे चर्चा की गई | बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा पुर्व मे खारिज दावे को लेकर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया | इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा की जो लोग 75 वर्षो से यानी तीन पीढियों से वन ग्राम मे निवास कर रहे है | यदि वह तीन पीढियां साबित कर ले जाते है तो उन्हे छुटे हुए अभिलेखों के आधार पर राजस्व ग्राम की मान्यता मिलनी चाहिये | वन विभाग की तरफ से कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी आकाश दीप बधावन व वन ग्राम की लड़ाई लड़ रहे समाज सेवी जंग हिन्दुस्तानी ने अपना अपना पक्ष रखा | जंग हिंदुस्तानी ने बताया कि बिछिया,भवानीपुर,टेड़िया, ढकिया तथा वन टांगिया गांव महबूबनगर के अब तक लगभग 470 लोगों को के दावे खारिज हो चुके हैं | इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि खारीज दावों के पुनर्विचार के संबंध मेंं ही आज बैठक आयोजित की गई है | जिन वन ग्राम वासियों के दावे फार्म खारिज हुए है | उनको सम्बंधित अधिकारी सही ढंंग से जांच करे और प्रतिदिन 50-50 दावा फार्मो का निस्तारण करे | इस अवसर पर उपजिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, तहसीलदार पीयूष श्रीवास्तव, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा जंग बहादुर यादव ,खंण्ड विकास अधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद, कतर्नियाघाट के
वन क्षेत्राधिकारी राम कुमार, मोतीपुर वनक्षेत्राधिकारी महेन्द्र मौर्य, अलोक मणि तिवारी सहित कई विभागों के अधिकारी, वन ग्राम के सैकड़ों ग्रामीण तथा काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे |
द दस्तक 24
जिला ब्यूरो चीफ बहराइच
अनिल कुमार मौर्य