बहराइच:गौरैया संरक्षक मिथिलेश जायसवाल की वार्ता गौरैया संरक्षण अभियान का प्रसारण 19 मार्च को

बहराइच। जनपद बहराइच के थाना मोतीपुर के ग्राम पंचायत गुलरा के भज्जापुरवा निवासी प्रकृति पर्यावरण एवं गौरैया संरक्षक मिथिलेश जायसवाल की वार्ता गौरैया संरक्षण अभियान एवं जन चेतना का प्रसारण आकाशवाणी लखनऊ केंद्र पर विश्व गौरैया दिवस की पूर्व संध्या 19 मार्च को शाम 6,30 बजे कार्यक्रम लोकायन में प्रसारित होगी । मिथिलेश जायसवाल ने बताया कि विश्व गौरैया दिवस 20 मार्च को मनाया जाता है उसके एक दिन पूर्व ही आकाशवाणी लखनऊ पर हमारी वार्ता गौरैया संरक्षण अभियान एवं जन चेतना का प्रसारण ,आकाशवाणी द्वारा किया जायेगा। वार्ता में गौरैया तथा
गौरैया संरक्षण पर विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई है । कार्यक्रम सुनने के लिए रेडियो के साथ ही air ऐप्स डाउनलोड कर ऑनलाइन मोबाइल पर भी सुन सकते हैं ।कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग कार्यक्रम अधिशासी डॉक्टर सुशील कुमार राय ने आकाशवाणी लखनऊ बुलाकर किया है। मिथिलेश ने बताया कि इससे पूर्व हमारी कविताओं का तीन बार आकाशवाणी से प्रसारण हो चुका है । गौरैया संरक्षण पर पहली बार वार्ता प्रसारित होगी। ज्ञात हो कि मिथिलेश जायसवाल दोनों पैरों से दिव्यांग है। दिव्यांगता के बाद भी मिथिलेश साहित्य सृजन प्रकृति पर्यावरण एवं गौरैया संरक्षण का कार्य कर रहे हैं। मिथिलेश को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार सहित अनेक संस्थाओ द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है।