प्रेस नोट समय 17:30 बजे श्री स्वर्ण जीत शर्मा कार्यवाहक कमांडेड 59 बी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नानपारा के मार्गदर्शन में सीमा चौकी बलाई गांव और थाना मोतीपुर पुलिस की टीम द्वारा संयुक्त प्रचलन को अंजाम दिया गया । गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी की कोई व्यक्ति चरस लेकर नेपाल से भारत आने वाला है। इस पर कार्यवाही करते हुए शास्त्र सीमा बल 59 वी वाहिनी और थाना मोतीपुर पुलिस द्वारा संयुक्त प्रचलन को अंजाम दिया गया। जिसमें एक व्यक्ति विकास थारू , पुत्र श्री सेवकराम थारू, उम्र 18 वर्ष, गांव मेनापोखर , थाना + पोस्ट मेना पोखर, जिला बर्दिया, नेपाल को स्तंभ संख्या 665 गांव अचकावा से गिरफ्तार किया गया जिसके पास2.500 किलोग्राम चरस बरामद की गई जिसकी सभी विभागीय कार्य विधि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति और चरस को अग्रिम कार्य हुआ ही के लिए थाना मोतीपुर पुलिस को सौंप दिया गया । इस संयुक्त संचालन में सहायक कमांडेंट (सामान्य) मिथुन सरकार सहायक उप निरीक्षक- अरविंद सिंह, आरक्षी- नवीन सिंह धामी आरक्षी सामान्य- कैलाश हरिजन,श्रृान काफी सीमा चौकीबलाई गांव शास्त्र सीमा बलएवं चाइना मोतीपुर के उप निरीक्षक विपिन सिंह सिपाही मुकेशमौर्या द्वारा प्रतिभाग किया गया
द दस्तक 24
जिला ब्यूरो चीफ बहराइच
अनिल कुमार मौर्य