बहराइच : 59 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, नानपारा के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में “देश की हिफाजत- देश की सुरक्षा” थीम पर कार्यक्षेत्र के सलारपुर विद्यालय में छात्राओ के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा निबंध, चित्रकला प्रतियोगिताओ का आयोजन किया | उत्कृष्ट छात्राओ को प्रशस्ति प्रत्र व मेडल देकर सम्मानित किया |
इसके अतिरिक्त वाहिनी परिसर नानपारा में संदीक्षा सदस्यों हेतु डिजिटल भुगतान पर नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन आँफ इंडिया के माध्यम से वेबिनार का आयोजन किया |
कार्यक्रम मे श्री शेखर बजाज उप-कमांडेंट, श्री संतोष निमोरिया, उप-कमांडेंट, निरीक्षण(सा.) बी.के. जायसवाल उपस्थित रहे |