बहराइच: सहायता समूह के भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों का खुला पोल साल में एक बार मिलता है राशन*

मिहींपुरवा ब्लाक के ग्राम सभा उरा के सामुदायिक केंद्र पर गर्भवती महिलाओं का जो सरकार के द्वारा समूह के माध्यम से कुछ गला व दाल तेल आदि दिया जा रहा है उसे मिहींपुरवा ब्लॉक के कुछ समूह अधिकारियों ने उस गले व दाल तेल को ग्रामीणों तक नहीं पहुंचने दे रहे हैं बेच खाने का ग्रामीणों के महिला में भड़का आक्रोश जिसमे करीब 150 सौ महिला इस लाभ से है वंचित
ग्रामसभा उर्रा के शोभा पुरवा सामुदायिक केंद्र पर पहुंचने पर वहां के ग्रामीणों से पता चला कि वहां के कुछ भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा एक साल में एक बार मिलता हैऔर मिलता है तो ओभी 20 से25 कार्ड धारक को बाकि कार्ड धारक रह जाते है वंचित ग्रामीणों तक पहुंचने से पूर्व बेच खाने का आरोप वीडियो मे दर्साया और दिखाई देता है जिसमें
राकेश कुमार, रीना, चेतराम, रामसनेही, लक्ष्मी , कमलादेवी,राजकुमारी, पूनम ,उषा देवी, सरिता देवी , सुनीता देवी , मीना देवी , सीता देवी,गीता देवी ,दुर्गावती देवी ,शांति देवी ,व तारावती , सावित्री ,शीला देवी ने बताया ?

कि निर्मला पाठक के यहां गला आता है और और सुनीता गुप्ता सहायका है और गुड़िया संघ समूह की अध्यक्ष हैं और उर्रा की मधु सुपरवाइजर ग्रामीणों ने बताया कि इन सभी ने मिलकर उस गले को आपस में बंटवारा कर ले रहे हैं ग्रामीणों तक नहीं पहुंच पा रहा है
निर्मला पाठक ने साफ शब्दों में वीडियो में ग्राम वासियों के सामने बता रही हैं कि अगर हम अपने अधिकारियों से कहने पर हमें गोली मार देने की बात उनके लड़के ने सब ग्राम वासियों के सामने कहा कि हम उनसे कहने नहीं जाएंगे क्योंकि हम कहने जाएंगे तो हमें ही मार डालेंगे लोग इसलिए हमें जो मिलता है हम उसे बांट देते हैं दबंगई से सहायता समूह के अधिकारी पूरी तरीके से योगी सरकार में लिप्त है 1 साल में एक बार बांटने के बाद भी कई बार गांव के महिलाओं ने आवाज उठाई पर उनकी आवाज को वहीं पर दबा दिया जाता है कई ऐसे उर्रा ग्राम सभा के छोटे-छोटे पुरवा हैं जिसमें 20 सालों में एक भी बार कोई महिला इस अनुदान का फायदा या लाभ नहीं उठा पाई इन ग्राम वासियों को अपने सरकार से बहुत उम्मीद है की हम लोगों के यहां जांच किया जाए नहीं तो हम लोग आगे तक धरने पर और प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएंगी सहायक संघ के उच्च कोटि के अधिकारियों से निवेदन है की हर महीने हमारे ग्राम सभा उर्रा के शोभापुरवा, सिघाइया में महिलाओं को गल्ला वितरण कराया जाए

शोभापूर्वा स्कूल के रामाश्रय मौर्य कार्यकर्ता ,श्री मुरली प्रसाद यादव अध्यक्ष, जिम्मेदार अध्यक्ष ,अब्दुल सलाम अध्यक्ष ,इन लोगों का भी यही कहना है कि यहां पर 1 साल में एक बार ही महिलाओं को राशन वितरण होता है

दा दस्तक 24
जिला ब्यूरो
अनिल कुमार मौर्य