बहराइच : मिहींपुरवा ब्लॉक के गोपिया में राशन वितरण बन रहा समस्या

बहराइच : मिहींपुरवा ब्लॉक के गोपिया में राशन वितरण बन रहा समस्या .यहाँ गोपिया के कोटेदार प्रमोद और स्कूल के प्रधानाध्यापक कर रहे हैं झोलझाल. आज मिहीपुरवा तहसील में कम से कम 100 बच्चे और उनके माता-पिता आये ,उन्होंने उप जिला अधिकारी श्री ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी जी से जांच कराने की मांग की है. अब देखना यह है कि मिहींपुरवा तहसील के उप जिला अधिकारी क्या जांच करा रहे हैं ? बच्चों के माता-पिता ने बताया की प्राथमिक विद्यालय बोटनिहा २ के बच्चों को राशन प्राधिकार पत्र विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा दिया गया है. जिस पर खदान की मात्रा 4 किलो 600 ग्राम है और चावल की मात्रा 9 केजी 200 ग्राम है. कुल 13 किलो 800 ग्राम है .जिसको लेकर विद्यालय उपरोक्त के बच्चों कोटेदार प्रमोद जो गोपिया पश्चिमी के यहां राशन लेने गए तो कोटेदार प्रमोद ने राशन नहीं दिया .

 

द दस्तक 24
जिला ब्यूरो चीफ बहराइच
अनिल कुमार मौर्य