बहराइच:पीडब्ल्यूडी रोड जर्जर हुआ खतरनाक साबित

बहराइच: मिहिनपुरवा ब्लॉक के नैनिहा मंडी के पुल के पास से पीडब्ल्यूडी डामर रोड जो कई ग्राम सभा को नेशनल हाईवे को जोड़ता है उस रोड का हालात इतना खराब हो गया है कि कोई छोटी या बड़ी वाहन उस रास्ते नहीं निकल पा रहा है खड़िया ग्राम सभा के नवनिर्वाचित प्रधान चंद्रेश कुमार ने दो ट्राली ईट का टुकड़ा डालकर सही किया था पर कई दिनों से लगातार बारिश होने के कारण रोड का कटान और ईट के टुकड़े बहाकर नाले में चला गया जिसकी वजह से वहां के लोग रात में कई गाड़ियों को पलटने से बचाया पर कब तक ग्रामवासी उस रोड का निगरवानी करते रहेंगे । 2 अगस्त को नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख सौरभ वर्मा ,सांसद अच्छे वर लाल गौड़ ,विधायक सरोज सोनकर ,उसी रास्ते पेटरहा में मीटिंग के लिए गए पर नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख सौरभ वर्मा जी, को या सांसद जी को जर्जर रोड का हालत नहीं दिखा। उस रास्ते पर सुबह 3:00 बजे से लेकर रात 12:00 बजे तक लगातार वाहनों का आवागमन चालू रहता है इसी के कारण कई छोटे-मोटे एक्सीडेंट हो चुका है इससे पहले 10 दिन पहले एक भारी मात्रा में लोडिंग ट्रक फंसा हुआ था ।
फिर भी यहां के राजनेताओं को अपनी चुनावी मैं मीठी मीठी बातों से वोट पाने के बाद उस ग्राम या उस रोड का निरीक्षण या रोड बनवाने में असमर्थ है क्योंकि उनको तो उनकी कुर्सी प्यारी है आम जनता का जीवन नहीं । इस रोड को बने 2 साल भी नहीं हुआ प्रधानमंत्री सड़क योजना सिर्फ नाम के लिए रह गया है प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का सपना गड्ढा मुक्त सड़क होगा पर ऐसा कहीं नहीं नजर आ रहा है

द दस्तक 24
जिला ब्यूरो चीफ बहराइच
अनिल कुमार मौर्य