बहराइच,(द दस्तक 24 न्यूज़) 06 दिसम्बर 2024 बाबासाहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर हम संविधान और सामाजिक न्याय के प्रबल समर्थक के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। उन्होंने अपना पूरा जीवन स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व और न्याय के लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए समर्पित कर दिया। इकाई बहराइच अंबेडकर पार्क में प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद अखंड भारत के प्रदेश अध्यक्ष आशीष मौर्य ने शोक संवेदना व्यक्त किया बाबा साहेब के विचारों के बारे में बताए। इस मौके पर जिला महामंत्री दीपक मौर्य, जिला सोशल मीडिया प्रभारी सम्राट सर्वेश मौर्यवंशी, ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश मौर्य, ब्लॉक उपाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र मौर्य, रवि मौर्या, शांतनु मौर्य, अनूप पाल, शुभम भास्कर, विक्रम गौतम, शिव भारती, रोहित गौतम, सर्वेश भारती, मनोज कुमार, इत्यादि लोग मौजूद रहे।