बहराइच: प्रेरणा साथी ने लगाई मोहल्ला क्लास

कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए परसिया आलम में मोहल्ला क्लास लगाई गई। इस दौरान शिक्षकों ने ग्रुप बनाकर बच्चों को कक्षावार पढ़ाया। गांव में मोहल्ला पाठशाला लगाने से अभिभावक काफी खुश नजर आए।

शुक्रवार को ब्लाक पयागपुर अन्तर्गत संविलयन विद्यालय परसिया आलम गांव के प्रेरणा साथी ने मोहल्ला पाठशाला लगाई जिसमें प्रेरणा साथी ने बच्चों को कोविड गाइडलाइन का ध्यान रखते हुए बच्चों को पढ़ाया कोरोना संक्रमण की वजह से पढ़ाई पर खास असर पड़ा है । बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, ऐसे में ऑनलाइन क्लास शुरू की गई। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश बच्चे ऑनलाइन शिक्षा से नहीं जुड़ पाए। बच्चों के पास मोबाइल फोन भी न होना बड़ा कारण रहा। बेसिक स्कूलों के बच्चों को वाटसअप ग्रुप बनाकर उन्हें पढ़ाया जा रहा है, लेकिन वह भी सफल नहीं हुआ। ऐसे में अधिकारियों ने गांव-गांव में मोहल्ला क्लास लगाने का निर्णय लिया।

सवांददाता: उमा प्रसाद मौर्य