बहराइच एसओजी सर्विलांस एवं कैसरगंज पुलिस के संयुक्त प्रयास से अपहरण की घटना का सफल अनावरण*
बहराइच पुलिस द्वारा अपहरण की घटना का सफल और अनावरण का अपहरण बालक की सकुशल बरामदगी कर 3 नफर अभियुक्त किए गए गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद
दिनांक 10.01 2022 को वादिनी रशीदा पत्नी वसीर निवासी महतोपूर्वा रेवली थाना कैसरगंज जनपद बहराइच द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित सूचना दिया गया कि रात में छप्पर में सोते समय उनके लड़के फयाज अहमद उम्र करीब 8 माह को कोई अज्ञात व्यक्ति लेकर भाग गया जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर तत्काल मुकदमा धारा 363 पंजीकृत किया गया ।घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बहराइच केशव कुमार चौधरी द्वारा तत्काल 3टीमों का गठन किया गया एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोंडा उपेंद्र अग्रवाल के दिशा निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव चौधरी के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर धनंजय सिंह एवं क्षेत्र अधिकारी कैसरगंज कमलेश सिंह के कुशल निर्देशन कैसरगंज श्रीधर पाठक एवं एसएचओ सर्विलेंस टीम के सहयोग से कैसरगंज पुलिस द्वारा आसपास के सभी जनपदों में भी संदिग्धों की जांच की गई तो आज दिनांक 2. 2. 2022 को पूरी रात अज्ञात केस को टीम ने अथक परिश्रम कर मुखवीरों के सहयोग से सफल रहे और तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं 8 माह के दूध मोह बच्चे का अपराधियों के चंगुल से सकुशल बरामद किया गया अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन द्वारा इस घटना का सफल अनावरण करने वाली समस्त पुलिस टीम को₹50,000 नगद इनाम व सराहनीय कार्य करने के लिए प्रश्रित पत्र देने का घोषणा किया गया। और साथ ही गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के नाम रहे रमेश चंद्र गौतम निवासी गोडियन चौराहा संगीता कुमारी कानपुर कॉलोनी थाना आशियाना ,और सलमान कुरेशी शारदा नगर कॉलोनी थाना आशियाना के लोग रहे इस अपहरण कार्य को अंजाम दिए थे।