बहराइच 02 अक्टूबर। आगामी त्यौहार दुर्गा पूजा दशहरा के धार्मिक आयोजन के अवसर पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु शासन द्वारा निर्गत गाइड लाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से आज दिनांक 02.10.2021 को *थाना नानपारा में नानपारा, मोतीपुर, नावाबगंज व मटेरा* के मूर्तिकारों व पूजा आयोजको के साथ मीटिंग कर covid के संबंध में शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के पालन करने तथा थाना रूपईडीहा में थाना रुपईडीहा के पूजा आयोजको ,मूर्तिकारों, डीजे संचालकों के साथ मीटिंग कर शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के से अवगत कराया गया, बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने लोगों से अपील की कि कोविड-19 के संक्र्रमण से बचाव हेतु शासन द्वारा निर्गत गाइड लाइन का पालन करते हुए त्यौहार मनायें।
डीएम व एसपी द्वारा आश्वस्त किया गया कि त्यौहार के अवसर पर बिजली, पानी, साफ-सफाई, फागिंग इत्यादि के माकूल बन्दोबस्त के साथ-साथ गुड पुलिसिंग की व्यवस्था रहेगी।